रानीगंज : रानीगंज बोरो अंतर्गत वार्ड नंबर 93 के अन्नपूर्णा लेन स्तिथ अति प्राचीन बुजीर बांध तालाब बदहाल स्तिथि में है. तिवारी पाडा, स्कूल पाडा को जोड़ने वाली मुहाने पर स्तिथ रानीगंज का सुप्रसिद्ध छठ घाट के नाम से भी मशहुर यह तालाब धीरे-धीरे अतिक्रमण का शिकार हो रहा है. इस तलाव की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
Advertisement
बदहाल है अन्नपूर्णा लेन स्थित बुजीर बांध तालाब
रानीगंज : रानीगंज बोरो अंतर्गत वार्ड नंबर 93 के अन्नपूर्णा लेन स्तिथ अति प्राचीन बुजीर बांध तालाब बदहाल स्तिथि में है. तिवारी पाडा, स्कूल पाडा को जोड़ने वाली मुहाने पर स्तिथ रानीगंज का सुप्रसिद्ध छठ घाट के नाम से भी मशहुर यह तालाब धीरे-धीरे अतिक्रमण का शिकार हो रहा है. इस तलाव की सुध लेने […]
रानीगंज का यह ऐतिहासिक तालाब 100 वर्ष प्राचानी है. एक तरफ जहां छठ व्रतियों के लिए महत्व रखता वहीं दूसरी ओर का कई और मंदिर यहां पर है.
इस तालाब के किनारे बरसो पुरानी शिव मंदिर, भैरव मंदिर, सूर्य मंदिर, माता मंदिर यहां मौजूद हैं. दूसरी ओर तालाब में पिछले दिनों मूर्ति विसर्जन के पश्चात इसकी साफ-सफाई भी नहीं की गयी. यहां के मंदिर के पुजारी अरुण बनर्जी ने बताया इस अंचल के लोगों में बहुत अधिक आस्था मंदिर तथा तालाब के प्रति.
बीते वर्ष सिंघानिया परिवार की ओर से स्थापित इस मंदिर का जीर्णोद्धार अरविंद सिंघानिया ने करवाया था. यहां के लोग मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद दिबेन्दू भगत से गुहार लगा चुके है.
युवक विकास राय ने बताया कि हम लोग इस तालाब के मरम्मत के लिए हमेशा तत्पर हैं कई दफा योजनाएं बनी है इसे ब्यूटीफिकेशन करने के लिए, लेकिन स्थिति गंभीर है.
अतिक्रमण हो रहा है हम लोग प्रयास भी किया इसे रोकने की. पार्षद दीबेन्दु भगत ने बताया कि सरकारी तौर पर इस तालाब की साफ सफाई एवं सुंदरीकरण की जाएगी. महिलाओं का कहना है कि आसपास के कुएं का भी जलस्तर नीचे जा चुका है.
गर्मी पड़ी नहीं है और अभी से पानी की किल्लत शुरू हो गई है. उनका कहना है की उनका एकमात्र भरोसा मेयर जितेंद्र तिवारी हैं जो रानीगंज के लिए कुछ करने की क्षमता रखते हैं.
वहीं एक व्यक्ति ने नाम न लेने के सर पर कहा कि पहले 30 वर्षों तक माकपा ने इस क्षेत्र के साथ बुरा व्यवहार किया. मुहल्ले में वर्तमान टीएमसी के कार्यकाल में कोई विकास की कार्य नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement