आद्रा : तीन दिन से लापता शिशु का शव बक्से में बंद जंगल में मिला. पुरुलिया जिले के मपसील थाना अंतर्गत गोसाईडी गांव के 3 वर्ष का बच्चा रंजीत महतो 8 मार्च को उनके घर के सामने से अचानक लापता हो गया था. उनके पिता तरुणी महतो सहित अन्य लोगों ने उसे कई स्थानों पर ढूंढा. नहीं मिलने पर मपशील थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया.
सोमवार दोपहर बच्चे का शव आड़सा थाना अंतर्गत करोड़ीया गांव के समक्ष एक जंगल में बोरे में बंद पाया गया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान के लिए रंजीत के परिजनों को बुलाया. मौके पर उसकी पहचान रंजीत के रूप में हुई. रंजीत के परिजनों का दावा है पुलिस को अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी.
जिस तरह से प्लास्टिक के बोरे में उसका शव पाया गया, इससे साफ है कि अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर हत्या कर दी थी. परिवारवालों ने पुलिस से हत्यारे को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने को कहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया. इस विषय में हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन कर रही है.