बर्दवान : मेमारि थाना पुलिस ने एक ग्रहबधु को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार किया. आरोपी चंदन सर्दार ऊर्फ प्रताप और रंजीत सर्दार मेमारि थाना अंतर्गत जाबुईडांगा के निवासी है. रविवार रात में मकान से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया. मृतका गृहवधु जबा सिंघ सर्दार बताया गया.
सोमवार आरोपियों को बर्दवान अदालत में पेश किया गया. अदालत के सिजेएम सोमनाथ दास ने 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत मै रखने का आदेश दिया.करीब तीन माह पहले जबा की शादी चंदन से हुई थी. शादी के बाद से ही जबा पर ससुरालवालों ने मारपीट व उत्पीड़न किया जा रहा था. रविवार शाम साढे तीन भजे जबा को ससुराल में फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया था.