कुल्टी : विवाह प्रक्रिया के दौरान हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन ने विषपान कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वह जिंदगी तथा मौत के बीच संघर्ष कर रही है. कुल्टी थाना अंतर्गत पत्थर खाद इलाके में पति से विवाद होने के बाद पत्नी अपनी बेटी के साथ मायके में ही रह रही थी.
बेटी की शादी नाना ने रानीगंज में तय कर दी थी. शुक्रवार को बारात आनी थी. बुधवार को हल्दी की रस्म पूरी हुई. घर में जश्न का माहौल था तथा बधाई गीत गाये गये. गुरूवार को भी तैयारी चल रही थी. अचानक दुल्हन ने कमरे में जाकर विषपान कर लिया.
तबीयत बिगढ़ने पर उसने परिजनों को बताया कि उसने विषपान किया है. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. आत्महत्या के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है. शुक्रवार को चंद्रचूड़ मंदिर में शादी तय थी.