दुर्गापुर : गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर में लोगों को बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान होने लगे है. रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 4-6 बार बिजली की कटौती की गयी. बेनाचिती बाजार जैसे व्यवसायिक क्षेत्र में भी बिजली की कटौती से व्यापारी वर्ग परेशान रहे.
इससे लोगों में रोष देखा गया. बिजली की आंख मिचौली से सबसे अधिक परेशानी छात्रों को होना पड़ा. इन दिनों परीक्षा का समय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. लोगों ने कहा की कई दिनों से शहर के बेनचीती सहित कई इलाके में बिजली की कटौती चल रही है. इलाके के संजय वर्मा, रवीन्द्र चौधरी,
पवन साव ने बताया की रविवार को बिजली कटने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा. बिजली की कटौती से घरेलू और व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने बताया कि समय-समय पर बिजली कटौती की शिकायत दर्ज कराने के लिए शहर स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय में टेलीफोन किया लेकिन वहां किसी भी कर्मचारी ने फोन अटैंड नहीं किया.