Advertisement
पांडेश्वर : ओवरऑल कैटेगरी में झांझरा क्षेत्र उपविजेता
पांडेश्वर : वार्षिक सुरक्षा सप्ताह के पुरस्कार वितरणसमारोह में पांडेश्वर क्षेत्र को भी पुरस्कार मिला. भूमिगत खदान की श्रेणी में झांझरा क्षेत्र को ओवरऑल में दूसरा पुरस्कार मिला. क्षेत्रीय महाप्रबंधक अभिजीत मल्लिक, उपमहाप्रबंधक एके शर्मा और प्रबंधक प्रवीर मंडल के साथ सुरक्षा अधिकारी (खनन) अशोक कुमार ने कर्मियो और अधिकारियो को बधाई दी. महाप्रबंधक श्री […]
पांडेश्वर : वार्षिक सुरक्षा सप्ताह के पुरस्कार वितरणसमारोह में पांडेश्वर क्षेत्र को भी पुरस्कार मिला. भूमिगत खदान की श्रेणी में झांझरा क्षेत्र को ओवरऑल में दूसरा पुरस्कार मिला. क्षेत्रीय महाप्रबंधक अभिजीत मल्लिक, उपमहाप्रबंधक एके शर्मा और प्रबंधक प्रवीर मंडल के साथ सुरक्षा अधिकारी (खनन) अशोक कुमार ने कर्मियो और अधिकारियो को बधाई दी.
महाप्रबंधक श्री मल्लिक ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह में आई टीम ने अवलोकन में झांझरा माइंस को सभी तरह से और नियमानुसार खदान में सुरक्षा इंतजामो पर संतोष जताया था. झांझरा क्षेत्र को विभिन्न केटेगरी में कुल छह पुरस्कार मिले और उपविजेता बना. प्रथम स्थान के लिये अभी से तैयारी में जुट जाना है ताकि अगले वर्ष पूरे ईसीएल में भूमिगत केटेगरी में झांझरा को प्रथम स्थान मिल सके.
पांडेश्वर क्षेत्र को खुली खदान ग्रुप डी दो में ओवरऑल में डालूरबांध पैच को दूसरा स्थान मिला है. खोट्टाडीह ओसीपी को एक्सप्लोसिव और खदान सुरक्षा में पुरस्कार मिला जबकिं मधाईपुर पैच और कोलियरी को ट्रांसपोटिंग और फेस मशीनरी में पांच पुरस्कार मिला. खोट्टाडीह कोलियरी को विधुत में सुरक्षा को लेकर पुरस्कार मिला जबकिं लगाये गये स्टॉल को भी तीसरा स्थान मिला. पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय तथा सेफ्टी ऑफिसर जयदेव दंग ने सुरक्षा में पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये पुरस्कार कर्मियो और उनकी मेहनत का है जो अपनी बुद्धिमानी से कार्य करते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला
उत्पादन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement