रुपनारायणपुर : डीएवी पब्लिक मॉडल स्कूल्स पश्चिम बंगाल जोन की सहायकक्षेत्रीय अधिकारी (एआरओ) सह डीएवी मॉडल स्कूल (दुर्गापुर) की प्राचार्य पापिया मुखर्जी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ साथ अनुशासन अनिवार्य है. स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर वह क्रियाकलाप अपनाता है,
जिससे छात्र का सर्वांगीण विकास हो और वह समाज में प्रतिष्ठित नागरिक के रूप में खुद को स्थापित कर मजबूत राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका सके. पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेल-कूद और सांस्कृतिक क्रियाकलापों में छात्रों की भागीदारी अनिवार्य है. वे डीएवी पब्लिक स्कूल एचसीएल रूपनारायणपुर के विद्यालयीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी.
आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य देबाशीष सरकार, डीएवी इसीएल पांडेश्वर के प्राचार्य डीआर मोहंती, डीएवी निमचा के प्राचार्य जी मुखर्जी, डीएवी मधुकुंडा के प्राचार्य अमित दास, डीएवी आसनसोल की प्राचार्य सुचरिता चटर्जी, डीएवी इसीएल झांझरा के प्राचार्य प्रबुद्ध घोष, डीएवी दुबराजपुर के प्राचार्य कुंतल मुखोपाध्याय उपस्थित थे. डीएवी रूपनारायणपुर के प्राचार्य नीतीश कुमार मोहंता ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.