पानागढ़ : बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत आखिरा मोड़ के पास अपराधियों ने ईंट भट्ठा संचालक शेख नयन पर फायरिंग की तथा संपत्ति की लूट की. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. घायल नयन को रामपुरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है, वे थाना के दादपुर के निवासी है. पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि जब वे अपने ईट भट्टा से घर लौट रहे थे तो अपराधियों ने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग की. एक गोली नयन के गाल में लगकर आर पार हो गई. अपराधी नयन से रूपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये.