28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : बिल बकाया होने पर हाई स्कूल की बिजली काटी डीपीएल ने

दुर्गापुर : कोवेन थाना अंतर्गत दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) ब्यायज हाई स्कूल बिजली बिल का बकाया भुगतान न करने पर डीपीएल ने बिजली कनेक्शन काट दिया. इससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है. इससे अभिभावकों में नाराजगी है. बिजली बिल मद में 3,74,694 रुपये बकाया. मंगलवार को स्कूल की कई कक्षाओं में अंधकार होने से बच्चे […]

दुर्गापुर : कोवेन थाना अंतर्गत दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) ब्यायज हाई स्कूल बिजली बिल का बकाया भुगतान न करने पर डीपीएल ने बिजली कनेक्शन काट दिया. इससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है. इससे अभिभावकों में नाराजगी है. बिजली बिल मद में 3,74,694 रुपये बकाया.

मंगलवार को स्कूल की कई कक्षाओं में अंधकार होने से बच्चे परिसर में घूमते रहे. शिक्षकों ने बताया कि ठंड का मौसम होने के कारण बच्चों ने बाहर बैठ कर पढ़ाई की. कोई परेशानी नही हुई, लेकिन कुछ कक्षाओं में अंधकार होने से बच्चे परेशान रहे. 14 फरवरी से माध्यमिक परीक्षा शुरू होनेवाली है.
समाजसेवी उमापद दास ने बताया कि स्कूल कमेटी को बकाया बिजली बिल का भुगतान कर देना चाहिए था. नियमित रूप से बिल भुगतान होता तो इतनी बड़ी राशि नहीं होती. उन्होंने बताया कि डीपीएल प्रबंधन समय पर बिजली बिल नही देता है. डीपीएल का एक हजार घरों में अवैध रूप से रह रहे नि:शुल्क बिजली का इस्तेमाल कर रहें है. उन लोगो का बिजली कनेक्शन नही काटा जा रहा है. लेकिन शिक्षण प्रतिष्ठान की बिजली काट दी गई.
स्कूल के प्रिंसिपल परेश कोनार ने कहा कि वर्ष 1963 में स्कूल की स्थापना के समय डीपीएल प्रबंधन ने नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा की थी. लेकिन कुछ सालों से डीपीएल प्रबंधन ने नि:शुल्क बिजली सप्लाई बंद कर दी है. स्कूल में बिजली कनेक्शन काटे जाने से बच्चों को मिलनेवाली योजनाओं का लाभ बंद हो गया है.
सबूज साथी योजना के तहत बच्चों को साईकिल बांटी जानी थई. लेकिन बिजली कनेक्शन काटें जाने से यह वितरण स्थगित हो गया है. बकाया बिजली बिल मद में कुछ राशि जमा करने गये थे, लेकिन डीपीएल प्रबंधन ने लेने से इंकार कर दिया. कुछ दिनों में मध्यामिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा भी शुरू होनेवाली है. विषय को लेकर एसडीएम से बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें