Advertisement
बर्नपुर : बर्नपुर में निकला प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन
बर्नपुर : बर्नपुर गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी आयोजित गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश उत्सव के दौरान क्ष्य में रविवार को नगर कीर्तन निकाला गया. देवेन्द्र सिंह बटाला द्वारा आयोजित तीनदिवसीय अखंड पाठ का समापन हुआ. पंजाब के प्रचारक भाई मेहताब सिंह तथा पटियाला के प्रो. गुरूचरण सिंह ने प्रवचन पाठ किया. अमृतसर के रागी जथ्था रंजीत […]
बर्नपुर : बर्नपुर गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी आयोजित गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश उत्सव के दौरान क्ष्य में रविवार को नगर कीर्तन निकाला गया. देवेन्द्र सिंह बटाला द्वारा आयोजित तीनदिवसीय अखंड पाठ का समापन हुआ. पंजाब के प्रचारक भाई मेहताब सिंह तथा पटियाला के प्रो. गुरूचरण सिंह ने प्रवचन पाठ किया.
अमृतसर के रागी जथ्था रंजीत सिंह गोहर मसकीन ने सांरगी की घुन पर सिख योध्दाओ के शौर्य का वखान किया. ग्रंथी दीदार सिंह के पाठ के पश्चात् श्री गुरूगंथ साहिब को नगर परिक्रमा के लिये निकाला गया. प्रकाश उत्सव में श्रम, विधि व न्याय सह पीएचई मंत्री मलय घटक को प्रधान मनमोहन सिंह ने सम्मानित किया.
तृणमूल जिला महासचिव प्रबोध राय, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी (आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तु, प्रधान मनमोहन सिंह, हरिनारायण अग्रवाल, परमजीत सिंह, बिट्टू सिंह, हरजीत सिंह मक्कड, अनुप सिंह, दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे.
कई प्रकार झांकियों के साथ नगर कीर्तन की शोभा यात्रा निकाली गयी. सिख संगत का सेवा दल ने रास्ते को झाडू देकर पग पथारा गया. पंच प्यारे की अगुवाई में नगर कीर्तन गुरूद्वारा रोड निकाली गयी.
पंजाब से आये गदका दल के करतब देखकर लोग आश्चर्य चकित रहे गये. लाठी का खेल देख लोग हैरान रह गये. नगर कीर्तन त्रिवेणी मोड होकर स्टेशन रोड, बारी मैदान, बस स्टैड, अपर रोड होकर वापस गुरूद्वारा पहुंचकर समाप्त हो गया. नगर कीर्तन की परिक्रमा के दौरान कांग्रेस के हीरापुर ब्लॉक, बर्नपुर गुरूद्वारा, प्रभात क्लब, नवजवान पंजाबी सभा आदि का सेवा शिविर का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement