Advertisement
झांझरा क्षेत्र में महिला सुरक्षा पर चित्रांकन, वाद-विवाद
पांडेश्वर : झांझरा क्षेत्र में फीमेल सेफ्टी एवर्नेस वीक के तहत महिला कर्मियो को सुरक्षा से संबधित जानकारी देने के साथ डीएवी झांझरा के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांगन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई. क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसपी रॉय ने महिला कर्मियो को उनकी सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झांझरा में कंटीन्यूअस […]
पांडेश्वर : झांझरा क्षेत्र में फीमेल सेफ्टी एवर्नेस वीक के तहत महिला कर्मियो को सुरक्षा से संबधित जानकारी देने के साथ डीएवी झांझरा के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांगन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई. क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसपी रॉय ने महिला कर्मियो को उनकी सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि झांझरा में कंटीन्यूअस माईनर पद्धति से खनन हो रहा है और महिला कर्मी भी समान रूप से सहयोग करती है. उनलोगों को सबसे पहले अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. अपनी कार्य में सावधानी बरतें और पहचान वाले सहकर्मियो से ही संपर्क रखे.(
अनजान और अपरचित लोगो से कोई संबध न रखे. अगर घर में अकेले रहती है तो किसी अनजान व्यक्ति आपको कुछ कहे या दरवाजा खोलने को बोले तो अपने पड़ोसियो को खबर दे उनको फोन करे और उसकी सत्यता की जांच करे. डीएवी (झांझरा) के छात्र-छात्राओ ने फीमेल सुरक्षा को लेकर चित्रांकन किया.
नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया. कार्मिक विभाग की प्याला माधुरी, सीएसआर अधिकारी समाउद्दीन खान समेत डीएवी के शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement