Advertisement
10 भाजपा नेता नहीं आ सके जेल से बाहर
दुर्गापुर : पुलिस उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हंगामा करने एवं एक नवंबर को सागर भांगा मैदान में भाजपा की सभा को लेकर पुलिस एवं भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई मामले में जिलेव्यापी गिरफ्तार 10 भाजपा नेताओं को गुरुवार भी जमानत नहीं मिल पाई. इस मामले में अगली सुनवाई पांच जनवरी को होगी. मामले में आरोपी […]
दुर्गापुर : पुलिस उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हंगामा करने एवं एक नवंबर को सागर भांगा मैदान में भाजपा की सभा को लेकर पुलिस एवं भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई मामले में जिलेव्यापी गिरफ्तार 10 भाजपा नेताओं को गुरुवार भी जमानत नहीं मिल पाई. इस मामले में अगली सुनवाई पांच जनवरी को होगी.
मामले में आरोपी तीन भाजपा कर्मियों को कोक ओवेन थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया था, जिसमें मेन गेट चंडी स्थान निवासी भोला साव उर्फ भालू ,सीतारामपुर के गांधीनगर निवासी टिंकू वर्मा एवं कुल्टी के लालबाजार निवासी अमित घोष शामिल थे.
बाकी सात आरोपियों में छोटन चक्रवर्ती, सोमनाथ मोदी ,भोला धीवर, राजकुमार सिंह इत्यादि को जेल भेज दिया गया था. गुरुवार सभी आरोपियों को दुर्गापुर के एसीजीएम अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के दौरान एक नवंबर को हुए मामले से सभी को जमानत मिल गई.
लेकिन पुलिस उपायुक्त कार्यालय समक्ष हंगामा करने के मामले मे सभी आरोपियों का जमानत नामंजूर हुई. जज ने सभी को दो दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गुरुवार पेशी के दौरान अदालत के समक्ष काफी संख्या में भाजपा नेताओं की भीड़ जमा हुई थी. कोलकाता से राज्य नेत्री सह अधिवक्ता प्रियंका टेवरीवाल, आसनसोल से भाजपा नेत्री सुधा देवी, युवा मोर्चा के अभिजीत राय सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement