Advertisement
नितुड़िया : केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू, मउतोड़ में सांसद अभिषेक ने संबोधित किया जन सभा को
नितुड़िया : रघुनाथपुर ब्लॉक के मउतोड़ स्थित फुटबॉल मैदान में तृणमूल की सभा में सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला किया. उन्होंने कहा कि नितुरिया, रघुनाथपुर, पाड़ा, काशीपुर ,सांतुड़ी मिलाकर कुल पांच ब्लॉकों से आये लोगों ने ही यह दिखा दिया कि जनवरी में ब्रिगेड आयोजित समावेश को भरपूर करने के […]
नितुड़िया : रघुनाथपुर ब्लॉक के मउतोड़ स्थित फुटबॉल मैदान में तृणमूल की सभा में सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला किया. उन्होंने कहा कि नितुरिया, रघुनाथपुर, पाड़ा, काशीपुर ,सांतुड़ी मिलाकर कुल पांच ब्लॉकों से आये लोगों ने ही यह दिखा दिया कि जनवरी में ब्रिगेड आयोजित समावेश को भरपूर करने के लिए अकेला पुरुलिया जिला ही काफी होगा.
ब्रिगेड की होने वाली सभा अद्वितीय होगी. जिसमें देश के विरोधी दलों के दिग्गज राजद से लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शत्रुघ्न सिन्हा आदि भी शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुरुलिया पंचायत चुनाव के बाद कहा था कि पुरुलिया में तृणमूल अपनी जमीन खो रही है तो अब छत्तीसगढ़, राजस्थान , मध्यप्रदेश आदि में क्या हुआ? भाजपा चित होकर अब अपना राजनैतिक जमीन खो चुकी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल यहां गणतंत्र नहीं होने की बात कहते हैं. आखिर गणतंत्र नहीं है तो बलरामपुर सहित पुरुलिया जिले के अन्य जगहों पर भाजपा को पंचायत समितियां, ग्राम पंचायतें कैसे जीती और लोग भाजपा को वोट कैसे दे सके?
उन्होंने चेतावनी दी की कोई कुछ मत बटोरकर हराने की घोषणा करता है तो यह नहीं होने देंगे. बलरामपुर पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के कुछ सदस्य तथा कोटशीला भाजपा के लोग तृणमूल का दामन थामा है. आगे भी इसी तरह छिटके पड़े लोग तृणमूल में आयेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को अगर लड़ना है तो परिसंख्यान की लड़ाई लड़े.
ममता बनर्जी द्वारा विगत सात वर्षों में किये गए कार्य और भाजपा के इन्हीं वर्षों के दौरान किये गए कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन करें तो स्थिति साफ होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पुरुलिया जिला अंतर्गत एक भी अस्पताल, रास्ता, विद्युत आदि परिसेवाएँ नहीं उपलब्ध कराई. यहां उन्न्यन का जो भी काम हुआ है हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है.
पश्चिमांचल उन्न्यन परिषद मंत्री शांतिराम महतो, अनग्रसर श्रेणी कल्याण मंत्री संध्या रानी टुडू, पुरुलिया जिला तृणमूल महासचिव नवेन्दू महाली, गौतम राय, पुरुलिया जिला परिषद अध्यक्ष सुजय बंधोपाध्याय, सांसद मृगांक महतो, विधायक पूर्णचन्द्र बाउरी, रघुनाथपुर नगरपालिका अध्यक्ष भवेश चटर्जी, नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव उपस्थित थे. यह सभा आगामी 19 जनवरी को कोलकाता ब्रिगेड में आयोजित जनसभा की तैयारी के लिए आयोजित की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement