Advertisement
पूंचा में भाजपा ने निकाली पदयात्रा, युवक की मौत को लेकर तृणमूल पर गंदी राजनीति का लगाया आरोप
आद्रा : युवक की मौत को लेकर गंदी राजनीति करने का आरोप तृणमूल पर लगाते हुये मंगलवार शाम को पुरूलिया के पूंचा शहर में भाजपा ने पदयात्रा निकाली. इसमें भाजपा की महिला नेत्री लॉकेट चटर्जी, भाजपा नेता सायंतन बोस, जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती, पुंचा प्रखंड भाजपा नेता जनप्रिय घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे. […]
आद्रा : युवक की मौत को लेकर गंदी राजनीति करने का आरोप तृणमूल पर लगाते हुये मंगलवार शाम को पुरूलिया के पूंचा शहर में भाजपा ने पदयात्रा निकाली. इसमें भाजपा की महिला नेत्री लॉकेट चटर्जी, भाजपा नेता सायंतन बोस, जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती, पुंचा प्रखंड भाजपा नेता जनप्रिय घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे.
पुंचा शहर के दोलाहा मोड़ से शुरू होकर पदयात्रा किसान बाजार के सामने समाप्त हुई. इसमें हजारों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस रोज लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पुंचा में एक युवक की मौत हुई है. इसे लेकर तृणमूल गंदी राजनीति कर रही है. तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी पुंचा को अशांत कर रहे हैं. राजनीति से प्रेरित चुनावी प्रचार से भेदभाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जिले में हिंसा फैल रही है. शांत पुंचा को अशांत करने की साजिश की जा रही है.
भाजपा हत्या की राजनीति का कभी समर्थन नहीं करती. अभिषेक बनर्जी ने यहां आकर भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाया. पुलिस को इसकी सही जांच करनी होगी ताकि असली अपराधी गिरफ्तार हो सके. पुलिस निष्पक्ष रूप से हत्या की जांच नहीं कर रही है अन्यथा सभी जान जायेंगे कि सत्य के पीछे किसका हाथ है. यहां कई भाजपाइयों की हत्या हुई लेकिन वे किसी के घर नहीं गये. अब वे पुंचा में मृत युवक के घर पहुंचकर गंदी राजनीति कर रहे हैं. हम लोग चाहते हैं कि अपराधी गिरफ्तार हो.
उन्होंने कहा कि हमलोग यहां से रथ यात्रा शुरू करेंगे. जो भी इसे रोकने की कोशिश करेगा वह गणतंत्र के चक्के तले पिस जायेगा. जिला भाजपा नेता विद्यासागर चक्रवर्ती ने कहा हमलोग खून की राजनीति नहीं करते हैं. लेकिन यहां तृणमूल के अभिषेक बंदोपाध्याय खून की राजनीति कर रहे हैं. बीच से तृणमूल को हटाने की जरूरत है, कुछ ही समय में भाजपा तृणमूल कांग्रेस को शांत कर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement