Advertisement
देश की एकता, अखंडता के लिए लगायी दौड़, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने की ली गयी शपथ
सांकतोड़िया : देश के पहले गृह मंत्री एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में बुधवार को आयोजित सादे समारोह में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. मौके पर ईसीएल के तकनीकी निदेशक योजना व परियोजना जयप्रकाश गुप्ता , निदेशक(वित्त) संजीव सोनी , महाप्रबंधक सतर्कता […]
सांकतोड़िया : देश के पहले गृह मंत्री एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में बुधवार को आयोजित सादे समारोह में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. मौके पर ईसीएल के तकनीकी निदेशक योजना व परियोजना जयप्रकाश गुप्ता , निदेशक(वित्त) संजीव सोनी , महाप्रबंधक सतर्कता प्रवीर मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक वीएन मिश्रा, महाप्रबंधक सीएसआर एवं कल्याण आरके श्रीवास्तव , सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्रि राय, उप महाप्रबंधक एके लाल , प्रबंधक कार्मिक विवेक कुमार, श्रम संगठन की ओर से बीएमएस के त्रिलोकी सिंह, इंटक के विमान बिहारी मुखर्जी, यूटीयूसी के माधव बनर्जी, केकेएससी के मल्याद्रि बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मुख्यालय परिसर में तकनीकी निदेशक योजना व परियोजना जयप्रकाश गुप्ता ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने और देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का हर संभव प्रयास करने की शपथ दिलाई. इसके बाद मुख्यालय परिसर से निदेशकों ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया.
मुख्य अतिथि निदेशक जयप्रकाश गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकजुट करने के लिये अनेकों प्रयास किये थे. इधर निदेशक (वित्त) संजीव सोनी ने कहा कि युवाओं को ही एक होकर देश को एकता का संदेश देना होगा. सबसे पहले परिवारों में एकता को जगाना होगा तभी हम देश से एकता की उम्मीद कर सकेंगे.
हाथों में तिरंगा लिये भाजपाइयों ने लगायी दौड़
कुल्टी/सीतारामपुर. कुल्टी प्रखंड भाजपा ने सुबह आठ बजे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया. सैकड़ो भाजपा कर्मियों ने रानीतल्ला से कुल्टी कॉलेज मोड़ तक हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जयजयकार करते हुये दौड़ लगाई. मौके पर भाजपा जिला महासचिव सुब्रत मिश्र, कुल्टी प्रखंड दो के अध्यक्ष ललन महरा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दशरथ यादव, मनमोहन राय तथा अन्य नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कर्मियों ने रानीतल्ला से कुल्टी कॉलेज मोड़ तक दौड़ लगाई.
कुल्टी मंडल तीन की ओर से नियामतपुर में सरदार वल्लवभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. यह नियामतपुर भाजपा पार्टी कार्यालय से शुरू होकर नियामतपुर न्यूरोड तक गया. इस अवसर पर भाजपा कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई, महासचिव डॉ अबरार अहमद, राजेश शर्मा, रवि सिंह, अमित सिंह, पंकज साव, इम्तियाज शेख, टिंकू भरमा, बप्पा मंडल, मनोज मिश्रा आदि बहुत संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सरदार पटेल के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
चित्तरंजन. लौह पुरूष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना(चिरेका) कार्यालय के प्रशासनिक भवन में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा सभी विभागीय अधिकारीयों और कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और सुऱक्षा बनाये रखने में सहयोग की शपथ दिलाई.
साथ ही स्वयं को इसके प्रति समर्पित और तत्पर रहने के साथ साथ देशवासियों में भी इसके प्रति चेतना का सन्देश प्रचारित प्रसारित करने का भी शपथ ग्रहण कराया गया. देश के प्रति एकता और आतंरिक सुरक्षा की भावना जागृत करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताये मार्ग पर चलने की भी संकल्प पूर्वक शपथ दिलाई गयी.
देशबंधु विध्यालय (बालक) में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर आधारित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. अपराह्न रेलवे सुरक्षा बल चित्तरंजन की शाखा ने मार्च पास्ट एवं सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया. दूसरी ओर, रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया. महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा समेत विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारी परिषद् के सदस्यों, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों, चिरेका खेलकूद संगठन के सदस्यों तथा लगभग 120 प्रतिभागियों (छात्र-छात्राएं) ने 10 किलोमीटर तथा पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ में भाग लिया.
महिलाओं में सोनिया मुर्मू, काजल कुमारी तथा ज्योति कुमारी जबकि पुरुषों में महेन्द्र यादव, एस. प्रताप राव और सौरव कुमार ने क्रमश: स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक हासिल किया. महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा, चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुनीता मिश्रा एवं चिरेका के अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो किलोमीटर की दौड़ में भी भाग लिया.
रेल अधिकारियों, कर्मचारियों ने लगायी एकता की दौड़
आसनसोल. राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में आसनसोल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से आसनसोल स्टेशन तक ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस भारतीय गणतंत्र के मूल निर्माताओं में एक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर से ‘एकता दौड़’ को झंडी दिखा कर रवाना किया. कार्यक्रम के पहले श्री मिश्र ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवायी एवं इसके अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बर्नवाल, भारत एवं स्काउट्स के स्वयंसेवक, रेल सुरक्षा बल के कार्मिक एवं बड़ी संख्या में अन्य कर्मियों ने दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया.
रन फॉर यूनिटी के जरिये सशक्त राष्ट्र निर्माण का संदेश
आसनसोल. देश के प्रथम गृहमंत्री और भारत रत्न प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय आसनसोल की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. केएसटीपी स्थित वेबेल आइटी पार्क के निकट मैदान में प्रधान आयकर आयुक्त आसनसोल अनंत अखिलानंद खलखो के नेतृत्व में आयकर आयुक्त कार्यालय के सैकड़ों अधिकारी, कर्मचारी एकता दौड़ में शामिल हुये.
प्रधान आयकर आयुक्त श्री खलखो ने कहा कि एकता दौड़ के माध्यम से देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने और सशक्त राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया. सरदार पटेल की कर्मठता, दृढ इच्छाशक्ति का ही नतीजा था कि उन्होंने विभाजन के समय विभिन्न रियासतों को भारत में विलय कर भारत को एक अखंड राष्ट्र बनाने में भूमिका निभाई. मौके पर आयकर अधिकारी मुख्यालय, तकनीकी राम बालक प्रसाद, रॉबिन मजुमदार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement