Advertisement
व्यक्तिगत स्तर पर अपनाएं भ्रष्टाचार मुक्त कार्यशैली
दुर्गापुर : डीवीसी के अंडाल स्थित पावर परियोजना दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन (डीएसटीपीएस) अंडाल में शपथ ग्रहण के साथ आरंभ हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह. इस मौके पर परियोजना के शौर्य भवन एवं दिव्य ज्योति भवन के समक्ष पदाधिकारियों को कार्मिकों को भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी कार्यशैली अपनाने की अपील की गयी ताकि सशक्त व […]
दुर्गापुर : डीवीसी के अंडाल स्थित पावर परियोजना दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन (डीएसटीपीएस) अंडाल में शपथ ग्रहण के साथ आरंभ हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह. इस मौके पर परियोजना के शौर्य भवन एवं दिव्य ज्योति भवन के समक्ष पदाधिकारियों को कार्मिकों को भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी कार्यशैली अपनाने की अपील की गयी ताकि सशक्त व समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सके.
इस अवसर पर परियोजना प्रधान गौतम चंदा ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसा विषय है, जो देश के लिये ही नहीं बल्कि परिवार, संस्थान व संगठन के लिए सबसे बड़ा घातक है. इसे समूल नष्ट करने के लिए हमें जमीनी स्तर से एकजुट होकर सकारात्मक ठोस पहल करनी होगी.
मौके पर मुख्य अभियंता (प्रचालन व अनुरक्षण) मानवेंद्र देवदास, उप महाप्रबंधक (वित्त) सुरेंद्र प्रसाद, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप भट्टाचार्य, उप मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार मंडल, आरके यादव, अमिताभ माइति, आलोक चक्रवर्ती, सुधीर कुमार झा, भास्कर दे, सीएसआर के वरिष्ठ प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता रोशन लकड़ा, उत्पल चटर्जी, अजय कुमार, शोयब हबीब, मनोज कुमार, डीवी राजन, अपर निदेशक (मानव संसाधन) प्रमोद कुमार, आशीष बनर्जी, संयुक्त निदेशक (मानव संसाधन) बल्लारी सरकार, उप निदेशक (सतर्कता) सचिन प्रसन्न चम्पतिराय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement