Advertisement
अंगदपुर में प्रतिमा विसर्जन को निकली शोभायात्रा पर हमला, तीन युवक घायल
दुर्गापुर : कोकओवेन थाना अंतर्गत अंगदपुर स्कूल के समीप रविवार की शाम को अंगदपुर ग्राम उन्नयन समिति की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुयी मारपीट की घटना में तीन युवक घायल हो गये. घायलों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया. घटना की प्राथमिकी समिति के सचिव तपन […]
दुर्गापुर : कोकओवेन थाना अंतर्गत अंगदपुर स्कूल के समीप रविवार की शाम को अंगदपुर ग्राम उन्नयन समिति की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुयी मारपीट की घटना में तीन युवक घायल हो गये. घायलों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया. घटना की प्राथमिकी समिति के सचिव तपन कुमार सेन ने थाना में दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. तपन कुमार सेन ने बताया कि देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान निकाली गयी शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. शोभायात्रा के दौरान महिला एवं पुरूष अलग-अलग झुंड बनाकर नृत्य कर रहे थे. उसी दौरान रायडांगा के समीप अर्जुनपुर मित्र पाड़ा की भी शोभायात्रा गुजर रही थी.
हमने एक जगह शोभायात्रा रोक दी. मित्र पाड़ा की शोभा यात्रा गुज़रने के बाद हमारी शोभायात्रा फिर से आगे बढ़ी. इसी दौरान अर्जुनपुर के कुछ युवक महिलाओं के बीच पहुंचकर नाचने लगे. उन्हें मना किया गया लेकिन उन्होंने महिलाओं के बीच से निकालने से मना कर दिया. वे अश्लील भाषा का उपयोग करने लगे. समिति सदस्यों के पुन: कहे जाने पर वे बाहर निकाल कर चले गये.
लेकिन जैसे ही शोभायात्रा स्कूल मोड़ पहुंची, वहां पर पहले से खड़े 30-40 की संख्या में युवकों ने शोभायात्रा पर हमला कर दिया. इसमें सुभाशिष कर्माकर, कुलदीप कर्मकार और सुब्रत सेन सहित कई महिलाएं घायल हो गयीं. स्थानीय पार्षद स्वरूप मंडल ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा पर हमला करने वाले भाजपा समर्थक है, वे शांति के माहौल को बिगड़ने की कोशिश में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement