Advertisement
पाड़ा में गृहवधू की झुलसकर मौत, पति व ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी
आद्रा : पाड़ा थाना के छापरा गांव में ढिबरी की आग से झुलसकर गृहवधू सुंदरा बाउरी (30) की मौत हो गयी. 12 वर्ष पहले रघुनाथपुर नगरपालिका के सात नंबर वार्ड अंतर्गत विद्यापाड़ा के रहने वाले दुलाल बाउरी से उसकी शादी हुयी थी. पति दुलाल बाउरी ने बताया कि रविवार शाम को सुंदरा लकड़ी के चूल्हे […]
आद्रा : पाड़ा थाना के छापरा गांव में ढिबरी की आग से झुलसकर गृहवधू सुंदरा बाउरी (30) की मौत हो गयी. 12 वर्ष पहले रघुनाथपुर नगरपालिका के सात नंबर वार्ड अंतर्गत विद्यापाड़ा के रहने वाले दुलाल बाउरी से उसकी शादी हुयी थी. पति दुलाल बाउरी ने बताया कि रविवार शाम को सुंदरा लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी.
पीछे ढिबरी की आग से उसकी साड़ी जलने लगी. उसकी चीख सुनकर पहुंचा तो देखा कि आग में बुरी तरह झुलस गयी है. आग पर काबू पाकर हमलोग उसे रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे. सोमवार सुबह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर, सुंदरा के परिजनों का दावा है कि पेशे से दिहाड़ी मजदूर दुलाल शराब पीकर घर आने पर उससे मारपीट करता था.
इससे पहले भी उसने वसुंधरा को जलाकर मारने की कोशिश की. थाने में लिखित जानकारी दी गयी थी. रविवार की रात दुलाल और उसके घरवालों ने उसे जलाकर मार डाला. थाने में दुलाल तथा उसके परिजनों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रघुनाथपुर पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर दुलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि सुंदरा के परिजनों ने रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचने पर सुंदरा को मरा देख अस्पताल परिसर में ही दुलाल की पिटाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement