22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां भगवती के आगमन की तैयारी के साथ बाजारों में जमकर हो रही शॉपिंग

दुर्गापुर : शिल्पांचल में एक ओर जहां मां भगवती के आगमन के लिए पंडालों ओर प्रतिमाओं को तेजी से सजाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शिल्पांचलवासी साल की सबसे बड़ी पूजा का आनंद उठाने के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. बाजार पर दुर्गापूजा का रंग चढ़ने लगा है. खरीदारी के […]

दुर्गापुर : शिल्पांचल में एक ओर जहां मां भगवती के आगमन के लिए पंडालों ओर प्रतिमाओं को तेजी से सजाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शिल्पांचलवासी साल की सबसे बड़ी पूजा का आनंद उठाने के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. बाजार पर दुर्गापूजा का रंग चढ़ने लगा है. खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ जुटने लगी है. चारों तरफ न्यू कलेक्शन की भरमार है. आम दुकानें हों या मॉल्स सब जगह पूजा की धूम दिख रही है. हर कोई साल का सबसे लेटेस्ट कलेक्शन खरीदने की होड़ में लगा हुआ है.
बड़े-बड़े शॉपिंग मालों से लेकर शिल्पांचल के विभिन्न बाजारों में भी खरीदारों की काफी भीड़ उमड़ रही है. बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही है. फैमिली के साथ सभी खरीदारी के रंग में डूब चुके हैं. इधर, ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार भी तैयार है. न्यू कलेक्शन से पूरा बाजार पटा पड़ा है. यूनिक कलेक्शन सबको लुभा रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए खास खरीदारी की व्यवस्था है.
महिलाओं के कलेक्शन पर भी पूरा फोकस किया गया है. सभी बाजारों में अलग-अलग तरह के कपडे, जूते व साज-सज्जा के लेटेस्ट कलेक्शन लाये गए हैं. बाजारों में वेस्टर्न ओर इंडो वेस्टर्न की मांग बढ़ी हुई है. केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इंडो वेस्टर्न कलेक्शन पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही ज्वेलरी मार्केट में भी खरीदार उमड़ रहे हैं. दुकानें एक से बढ़कर एक कुर्ती के कलेक्शन और डिजायनर साड़ियों से सजी हुई हैं. आलम यह है कि क्या सड़क और क्या दुकानें हर जगह सिर्फ खरीदार ही खरीददा नजर आरहे हैं.
देशी स्टाइल्स के कपड़ों में विदेशी स्टाइल का तड़का महिलाओं को खूब भा रहा है. क्रॉप-टॉप से लेकर कोल्ड शोल्डर कुर्तियों के साथ हैंडलूम की साड़ियां महिलाओं व युवतियों की पहली च्वाइस है. वही इयरिंग में मंत्र-त्रिसूल-डमरू जैसी आकृतियां भी महिलाओं को खूब भा रही हैं. झुमको से लेकर टॉप्स तक हर जगह आजकल भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही हैं. अफगानी स्टाइल में लिखा हुआ गायत्री मंत्र महिलाओं व युवतियों को भा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें