10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के समर्थन में भाजपा की बाइक रैली, सभा

दुर्गापुर : बुधवार को भाजपा के 12 घंटों के राज्यब्यापी बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा कर्मियों ने बाइक रैली निकाली. रैली मेनगेट से शुरू हुई तथा शहर के विभिन्न इलाकों की परक्रिमा के बाद इसका समापन हुआ. नेतृत्व जिला अध्यक्ष लखन घड़ुई ने किया. रैली मेनगेट से शुरू होकर लिंक रोड़, […]

दुर्गापुर : बुधवार को भाजपा के 12 घंटों के राज्यब्यापी बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा कर्मियों ने बाइक रैली निकाली. रैली मेनगेट से शुरू हुई तथा शहर के विभिन्न इलाकों की परक्रिमा के बाद इसका समापन हुआ. नेतृत्व जिला अध्यक्ष लखन घड़ुई ने किया. रैली मेनगेट से शुरू होकर लिंक रोड़, बेनाचिती, बी-जोन, सिटी सेंटर स्थित बस पड़ाव के समीप पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई.
जिला अध्यक्ष श्री घड़ुई ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. पुलिस निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता के इशारे पर काम कर रही है. इस्लामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री चुपचाप है और विपक्ष को दोषी बताया जा रहा है.
बुधवार को बारह घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया गया है. यदि बंद के दौरान किसी तरह की कोई पुलिसिया कार्रवाई हुई या बाधा दी गई तो इसकी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की होगी. मनोहर कोनार, पंकज गुप्ता, संजय मोदी, यदु नाथ यादव आदि ने भी संबोधित किया.
आज की बंदी को लेकर दुकानदारों में है दुविधा
दुर्गापुर : भारतीय जनता पार्टी ने इस्लामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत के प्रतिवाद में बुधवार को 12 घंटों का बंद बुलाया है. मंगलवार को बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारों में सामान्य से अधिक भीड़ रही. शिल्पांचल में भाजपा का उतना प्रभाव नहीं है. परंतु लोग कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है.
दुकानदारो का कहना है कि बंद के दौरान दुकान खुले रखने की अपील तृणमूल ने की है. परिस्थिति को देख कर दुकान खोली जायेगी. दुकान नहीं खोलने पर शासक दल का कोपभाजन बनना पड़ेगा. बंद के कारण दुकानदारी कम ही होती है. नागरिकों का कहना है कि शहर मे बंद की संभावना कम है.
लेकिन दो दलो की रंजिश मे पड़ना ठीक नहीं है. भाजपा के बंद को असफल करने मे शासक दल तैयार है. ऐसे मे कोई भी घटना घट सकती है. भाजपा कर्मियों ने बंद को सफल बनाने के लिए पूरा ज़ोर लगाया है. नेता मनोहर कोनार ने बताया कि जनता भाजपा के साथ है. शांतिपूर्ण तरीके से बंद को सफल सफल होगा.
बंद के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं का जुलूस
रानीगंज : भाजपा जिला कमेटी ने बुधवार को प्रस्तावित बंद के समर्थन में मंगलवार को जुलूस निकाला. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सभापति सिंह, जिला उपाध्यक्ष मदन त्रिवेदी, उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह, महासचिव बादशाह चटर्जी, सूरज प्रसाद, सचिव देवकुमार बोस, माधव माजी, पिन्टू तरवै आदि शामिल थे. सनद रहे कि पुलिस फायरिंग में दो छात्र की मौत के प्रतिवाद में बंद बुलाया गया है. शामिल नेताओं ने बंद को सफल बनाने की अपील की.
पुरूलिया में बंद के समर्थन में विरोध में रैलियां
आद्रा : इस्लामपुर में छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत के विरोध तथा गणतंत्र की रक्षा करने की मांग के समथर्न में बुधवार को 12 घंटे के बंगाल बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिला भाजपा ने रैली निकाली. अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने नेतृत्व किया.
पुरुलिया जुबली मैदान से आरंभ होकर रैली शहर की परिक्रमा कर टैक्सी स्टैंड में समाप्त हुई. वहां सभा की गई. जिलाध्यक्ष श्री चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र स्थापित करने तथा निर्दोष बेकसूर छात्रों की हत्या के प्रतिवाद में बंद पूर्ण सफल होगा. बंद शांतिपूर्ण होगा. बंद के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र करने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे.
इधर शहर में बंद के खिलाफ तृणमूल कर्मियों ने भी रैली निकाली. इसका नेतृत्व सांसद मृगांक महतो, पुरुलिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ मंडल ने किया. तृणमूल ने पुरुलिया शहर में भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद के विरोध में नारा लगाते हुए रैली की. बंद को पूरी तरह से विफल करने की अपील की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें