Advertisement
आसनसोल स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के यात्रियों का हंगामा
आसनसोल : आदिवासी संगठन भारत जकात् माजी परगना महल के आंदोलन से आद्रा पुरूलिया रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से साउथ इस्टर्न रूट की बहुत सी ट्रेनों को पूर्व रेलवे अंतर्गत आसनसोल मंडल से से रवाना किया गया. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. आद्रा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन बर्नपुर से 11.20 बजे […]
आसनसोल : आदिवासी संगठन भारत जकात् माजी परगना महल के आंदोलन से आद्रा पुरूलिया रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से साउथ इस्टर्न रूट की बहुत सी ट्रेनों को पूर्व रेलवे अंतर्गत आसनसोल मंडल से से रवाना किया गया. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
आद्रा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन बर्नपुर से 11.20 बजे रवाना हुई. ट्रेन को आसनसोल स्टेशन से 1.10 बजे रवाना किया गया. 18183 टाटा दानापुर ट्रेन अपने निर्धारित समय 11.55 बजे के स्थान पर डेढ घंटे विलंब से पहुंची. ट्रेन के देर से पहुंचने को लेकर यात्रियों ने काफी हंगामा किया. 07150 गुवाहाटी सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के आसनसोल स्टेशन में 2.22 घंटे अनावश्यक रूप से खड़े रहने से आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. 15640 कामाख्यापुरी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को अपने निर्धारित समय तीन बजे के स्थान पर 1.30 घंटे विलंब से पहुंची. ट्रेन को रात को 4.30 घंटे विलंब से रवाना किया गया.
आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर 07150 गोहाटी सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को दो घंटे 22 मिनट विलंब से खोले जाने को लेकर यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन को बेवजह दो घंटे से प्लेटफॉर्म पर खडा रखा गया है. ट्रेन में बहुत से वरिष्ठ नागरिक एवं बीमार यात्री हैँ. वातानुकूलित बोगी में एसी बंद हो जाने से बोगी में मौजूद बच्चों और महिलाओं एवं अन्य यात्रियों को भारी फजीहत हुई.
ट्रेन से उतरकर बडी संख्या में यात्री डेप्यूटी एसएस के कक्ष में पहुंचे और ट्रेन को जल्द रवाना करने की मांग की. ट्रेन खोले जाने को लेकर कोई पहल न होती देख यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर प्रदर्शन किया. भीषण गर्मी के कारण यात्रियों के ट्रेन से उतर कर स्टेशन पर प्रदर्शन करने की सूचना पाकर आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी डीके पांडे जवानों के साथ पहुंच कर उग्र यात्रियों को समझाने का प्रयास किया. परंतु यात्री मानने को तैयार न हुए और ट्रेन को जल्द रवाना करने की मांग की.
यात्रियों को नियंत्रित करने में आरपीएफ जवानों को काफी परेशानी हुई. 12.34 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया. आसनसोल स्टेशन के डेप्यूटी एसएस संजय प्रसाद ने कहा कि आद्रा पुरूलिया सेक्शन पर संथाली समुदाय के लोगो के आंदोलन के कारण साउथ इर्स्टन रूट की दर्जनों ट्रेनों को आसनसोल की और डाइवर्ट करने से यह स्थिति हुई है.
उन्होंने कहा कि सोमवार की रात से ही दर्जनों ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर आसनसोल स्टेशन भेजा गया. स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि साउथ इस्टर्न रूट की ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर आसनसोल स्टेशन भेजने से यात्रियों और रेल कर्मचारियों दोनों को परेशानी हुई है. भारी संख्या में यात्री स्टेशन पर प्रदर्शन किये और रेल कर्मचारी एवं अधिकारी उन्हें समझाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement