22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद मद से किये गये विकास कार्यों की जानकारी जन-जन को दें

रानीगंज : भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की 93 राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक खान श्रमिक कांग्रेस कार्यालय में रविवार से शुरू हुयी. उद्घाटन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री सह आसनसोल संसदीय क्षेत्र के सांसद बाबुल सुप्रियो ने किया. सांसद श्री सुप्रियो ने कहा की आसनसोल संसदीय क्षेत्र में […]

रानीगंज : भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की 93 राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक खान श्रमिक कांग्रेस कार्यालय में रविवार से शुरू हुयी. उद्घाटन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री सह आसनसोल संसदीय क्षेत्र के सांसद बाबुल सुप्रियो ने किया. सांसद श्री सुप्रियो ने कहा की आसनसोल संसदीय क्षेत्र में संसद मद से किये गये विकास कार्यों की एक पुस्तिका प्रकाशित की गई है. पुस्तक में सांसद निधि से जनता के लिये क्या-क्या कार्य किये गये हैं, इसका विवरण दिया गया है.
कार्यकर्ता पुस्तक का बारीकी से अध्ययन कर जनता के बीच जाये और विकासमूलक कार्यों से लोगों को अवगत कराये. उन्होंने कहा कि अगली लोकसभा में वोट किसे देना है, जनता उसे दिल में ही रखें अन्यथा टीएमसी की गुंडावाहिनी उन पर जुल्म करने लगेगी. उन्होंने कहा कि वोट दिल से कमल छाप में ही दें. सांसद ने बीएमएस के सदस्यों से कहा कि वे दुर्गापूजा के बाद एक महासभा करें, वो इसमें उपस्थित रहेंगे.
तीन दिवसीय बैठक की जानकारी देते हुए खान श्रमिक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में कोल एवं ननकोल के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ बसंत कुमार राय, अखिल भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार राय, महामंत्री यज्ञ नारायण सिंह, देश की सभी कोल कंपनियों से आये कार्यसमिति के 57 सदस्यों के अलावा खान श्रमिक कांग्रेस के महामंत्री धनंजय पांडेय, सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय सचिव तथा प्रखंड कार्यकर्ता उपस्थित हैं. श्री सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय बैठक में भारत सरकार की श्रम, उद्योग एवं आर्थिक नीति पर चर्चा की जायेगी.
मजदूरों की समस्या के समाधान तथा कोयला उद्योग के विकास के लिये अंडरग्राउंड माइंस, ओसीपी का उत्पादन बढ़ाने, घाटे में चलने वाले अंडरग्राउंड माइंस को पुर्नजीवित करने संबंधी विभिन्न विषयों को लेकर कंपनी लेबल पर एक कमेटी बनाई गया है. 53 बंद होने वाली खदानों की लिस्ट जारी की गयी है, कमेटी उसका सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देगी. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस भी खदानों का सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी. उन्होंने कहा कि आगामी तीन महीने के पश्चात संगठन की अगली बैठक की रूपरेखा की रणनीति भी बैठक के तहत तैयार की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें