Advertisement
चिनाकुड़ी : अंबानी के लिए सीआइएल का निजीकरण
चिनाकुड़ी : 16 सूत्री मांगों के समर्थन में इंटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर यूनियन ने रविवार को मिठानी कोलियरी में सेमिनार आयोजित किया. यूनियन के उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष पजय मसीह, राजेश शर्मा, गणेश राय, योगेशपति त्रिपाठी, शशिभूषण तिवारी, तापस बनर्जी, तान्या गांगुली आदि ने संबोधित किया. संचालन जितेन्द्र सिंह तथा समापन की […]
चिनाकुड़ी : 16 सूत्री मांगों के समर्थन में इंटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर यूनियन ने रविवार को मिठानी कोलियरी में सेमिनार आयोजित किया. यूनियन के उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष पजय मसीह, राजेश शर्मा, गणेश राय, योगेशपति त्रिपाठी, शशिभूषण तिवारी, तापस बनर्जी, तान्या गांगुली आदि ने संबोधित किया. संचालन जितेन्द्र सिंह तथा समापन की घोषणा वीएस पांडेय ने की.
कार्यकारी अध्यक्ष श्री मसीह ने कहा कि केंद्र सरकार अम्बानी तथा अडानी की सरकार है. उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए ही कोल इंडिया को निजीकरण हो रहा है.
कोल इंडिया के पास 86 हजार करोड़ की जमा पूंजी थी. केंद्र सरकार ने 63 हजार करोड़ की राशि ले ली. कोल इंडिया को खोखला बना दिया. प्रबंधन पर कोयला मंत्रालय दबाव बना रहा है कि कोल इंडिया के 37 भूमिगत खदानों को घाटे दिखाकर अतिशीघ्र बंद करें जिसमे इसीएल के 16 खदानें शामिल है. सोदपुर एरिया की सात खदानें है.
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मिलीभगत से पूरे क्षेत्र में अवैध कोयला खनन हो रहा है. कोयला उद्योग में काम करने वाले मजदूर सुख-सुविधा से वंचित है.उन्हें पीने के लिए शुद्ध पानी नसीब नहीं है. आवास मरम्मत के नाम पर ठीकेदार से लेकर ईसीएल प्रबंधन तक लूट मचा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement