27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपनारायणपुर : एटीआर से उत्पादन आंकड़ा जोड़ने पर जोर

सालानपुर क्षेत्रीय गेस्ट हाउस में त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक आयोजित ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल करना होगा रूपनारायणपुर : खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के उपमहानिदेशक (पूर्वी जोन) निरंजन शर्मा ने कहा कि ठेका श्रमिकों को भी कंपनी के कर्मियों के समकक्ष मेडिकल सुविधा तथा सुरक्षा प्रशिक्षण देना होगा. उनके लिए भी बायोमेट्रिक एटेंडेंस […]

सालानपुर क्षेत्रीय गेस्ट हाउस में त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक आयोजित
ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल करना होगा
रूपनारायणपुर : खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के उपमहानिदेशक (पूर्वी जोन) निरंजन शर्मा ने कहा कि ठेका श्रमिकों को भी कंपनी के कर्मियों के समकक्ष मेडिकल सुविधा तथा सुरक्षा प्रशिक्षण देना होगा.
उनके लिए भी बायोमेट्रिक एटेंडेंस की व्यवस्था करनी होगी. सभी ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाना होगा और सुरक्षा के सभी नियमों का सही तरीके से पालन करने पर विशेष नजर रखनी होगी. सुरक्षा को नजरअंदाज कर उत्पादन नहीं हो सकता है- वे शुक्रवार की रात सालानपुर एरिया गेस्ट हाउस में प्रबंधन द्वारा आयोजित त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक को संबोधित कर रह थे. अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने की.
खान सुरक्षा निदेशक वीर प्रताप, टी श्रीनिवास, खान सुरक्षा उप निदेशक अनिल टोप्पो, एसके परेरा, बेणुगोपाल स्वामी कदम, इसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (सुरक्षा) सुभाष मुखोपाध्याय, आइएसओ प्रतिनिधि सीके बेरा, कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सबे आलम, क्षेत्रीय सेफ्टी कमेटी के यूनियन प्रतिनिधि सीटू के प्रभात राय, एटक के शैलेन्द्र सिंह, आइएनटीटीयूसी के प्रबीर चक्रबर्ती, टीयूसीसी के श्यामल दत्ता, बीएमएस के अजय मुखर्जी, एजेंट एनके सिन्हा, बीपी गुप्ता, विनोद कुमार, डाबर कोलियरी के प्रबंधक प्रभात कुमार, बनजेमारी कोलियरी के प्रबंधक यूपी चौधरी, मोहनपुर कोलियरी के एके राय, गौरांडी कोलियरी के एस कुंडू, बेगुनिया कोलियरी के बीके ठाकुर, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एमके सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी कुमार हीरा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक टी ठाकुर, क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) लाडी बालाकृष्णन, क्षेत्रीय अभियंता (इएंडएम) आरबी सिंह, क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी एसके भट्टाचार्य, क्षेत्रीय अभियंता (पीसीएंडडी) जेपी सिंह, मुख्य प्रबंधक (एमएम) एमके भौमिक, कार्मिक प्रबंधक एस चक्रबर्ती, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पोद्दार, प्रबंधक (जीवीटीसी) बीपी गौतम, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी रवि कुमार, प्रभारी (प्रणाली) विकास बंसल, क्षेत्रीय अधिकारी (इएंडटी) अभय कुमार, वरीय प्रबंधक (माइनिंग) एएल अंसारी, डाबर कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी काजल बनर्जी, बनजेमारी कोलियरी के सी शर्मा, मोहनपुर कोलियरी के एस बनर्जी, गौरांडी कोलियरी के एसके मंडल, बेगुनिया कोलियरी के एस मंडल, आउटसोर्सिंग कंपनी डाबर के प्रतिनिधि संजय पांडे और मोहनपुर कोलियरी के प्रतिनिधि सुब्रत भट्टाचार्या आदि बैठक में उपस्थित थे.
15 फरवरी 2007 को एरिया में हुयी त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर तैयार एक्शन टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) प्रबंधन ने पेश किया. जिस पर चर्चा हुयी.
डीजीएमएस के उप महानिदेशक ने सुझाव दिया कि एटीआर में सभी कोलियरी के उत्पादन का डाटा भी जोड़ा जाय. 11वें केंद्रीय सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर चर्चा हुयी और इसे सभी कोलियरी में पूर्ण रूप से लागू करने को कहा गया. यूनियन प्रतिनिधियों ने सुरक्षा से जुड़ी कुछ प्रमुख सुझाव दिया, जिसे ग्रहण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें