Advertisement
मेहनतकश मजदूर, रोजी-रोटी के लिये हमेशा जारी रहेगी लाल झंडा की लड़ाई
रानीगंज : रानीगंज के आमरासोता ग्राम पंचायत में बोर्ड गठन के पूर्व माकपा ने बांसड़ा सीटू कार्यालय में आम सभा की. माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य आभास राय चौधरी ने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है. माकपा व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है. आमरासोता ग्राम पंचायत में यहां के निवासियों ने आंदोलन कर जीत दिलायी है. […]
रानीगंज : रानीगंज के आमरासोता ग्राम पंचायत में बोर्ड गठन के पूर्व माकपा ने बांसड़ा सीटू कार्यालय में आम सभा की. माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य आभास राय चौधरी ने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है. माकपा व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है.
आमरासोता ग्राम पंचायत में यहां के निवासियों ने आंदोलन कर जीत दिलायी है. अगले पांच वर्षों तक काफी सचेत होकर कार्य करना होगा. आर्थिक सहायता मिलने में भी कठिनाई होगी. फिर भी जनता का अधिक से अधिक कार्य करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा की आज सत्तारूढ दल का कहना है कि माकपा अब कहीं दिखाई नहीं देती है. लेकिन 2011 में रानीगंज में टीएमसी उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी लेकिन 2016 में रानीगंज के विधायक सीपीएम के रुनु दत्ता बने. मेहनतकश मजदूरों के लाल झंडा था, लाल झंडा है और लाल झंडा आगे भी रहेगा. रोजी रोटी के लिए लड़ाई जारी रखना लाल झंडा का मुख्य कार्य है.
श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में विकास के नाम पर लूट हो रही है. इसका प्रतिरोध करने के लिये हमलोगों को खड़ा होना पड़ेगा.
मौके पर माकपा के जिला महासचिव गौरांग चटर्जी, रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता, रानीगंज के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्रा, मंगल हेमब्रम किशोर घटक, माकपा के अमर सिंह, सीपीआई के विजई उम्मीदवार मुन्नी बेगम, निनेश बावरी, लखी हेंब्रम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement