Advertisement
मिथुन बागदी हत्याकांड : पुरोहित व सहयोगियों के खिलाफ महकमा शासक को सौंपा ज्ञापन, सनी को गांव में घुसने से रोका ग्रामीणों ने
दुर्गापुर : दुर्गापुर के गांधी मोड़ के समीप एक मई को स्थानीय लोगों द्वारा सनी सिंह के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को लेकर सनी सिंह ने पूर्व पार्षद हीरा बाउरी एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ लूटपाट की शिकायत करने के बाद अब फरीदपुर के लोगों ने पलटवार करते हुए पुरोहित एवं सन्नी सिंह […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के गांधी मोड़ के समीप एक मई को स्थानीय लोगों द्वारा सनी सिंह के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को लेकर सनी सिंह ने पूर्व पार्षद हीरा बाउरी एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ लूटपाट की शिकायत करने के बाद अब फरीदपुर के लोगों ने पलटवार करते हुए पुरोहित एवं सन्नी सिंह के खिलाफ महकमा शासक समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.
सन्नी सिंह के लूटपाट करने के आरोपों को गलत बताया है. बताया जाता है कि एक मई को गांधी मोड़ के हनुमान मंदिर के समीप मिथुन बागदी नामक युवक का शव बरामद किया गया था. मामले में पुलिस ने मंदिर के पुरोहित, दो बेटों के साथ पड़ोसी सनी सिंह की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हत्या के मामले में सनी सिंह समेत चार लोग तीन महीने का जेल काटने के बाद जमानत पर रिहा हो गए हैं. इस दौरान सनी सिंह ने खुद को बेकसूर करार देते हुए पुलिस पर झूठा मामला दर्ज करने एं हीरा बाउरी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था.
दूसरी ओर महकमा शासक को शिकायत करने आयी फरीदपुर ग्राम की महिलाओं ने सनी सिंह द्वारा लूटपाट करने के आरोपों को झूठा करार देते हुए उसे इलाके में घुसने पर रोक लगा दी है. ग्रामवासी मृतक की भाभी सरस्वती बाउरी, अंजना बाउरी, आलो बाउरी, बिना देवी ने कहा कि मंदिर के पुरोहित राम उदागर सिंह उनके दो बेटे एवं सनी सिंह मिथुन की हत्या का जिम्मेवार हैं. ऐसे हत्यारों को इलाके में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ग्रामवासी इलाके में मंदिर नहीं खुलने देंगे एवं न हीं सनी सिंह को इलाके में घुसने देंगे. ऐसा करने पर ग्रामवासी इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर विवश होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement