27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रप्रेम पर सवाल उठा फैला रहे आतंक

आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. निगम सचिव प्रलय सरकार, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद दीपक कुमार साव, स्थानिय नागरिक आदि उपस्थित थे. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि पूरे देश में जो माहौल बनाया जा रहा है, उसमें […]

आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. निगम सचिव प्रलय सरकार, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद दीपक कुमार साव, स्थानिय नागरिक आदि उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि पूरे देश में जो माहौल बनाया जा रहा है, उसमें कभी भी किसी से पूछा जा सकता है कि देश के तिरंगे को सैल्यूट करने का अधिकार है या नहीं.
देशवासियों के पास पांच जरूरी प्रमाणपत्र मौजूद नहीं होने पर उन्हें नागरिकता से वंचित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इन आशंकाओं से देशवासी आशंकित हो आतंक में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि असम में रहने वाले 40 लाख लोगों को एक झटके में बाहरी करार दे दिया गया और उनकी नागरिकता पर सवालिया निशान उठाये गये. उन्होंने कहा कि जल्द ही बंगाल में भी लोगों से यह प्रश्न पूछा जायेगा.
चांदमारी स्थित बाल बोधन विद्यालय (एचएस) में राज्य के श्रम, विधि व पीएचई मंत्री मलय घटक ने झंडा फहराया. उन्होंने कहा कि आजादी के लिए लाखों देशवासियों ने प्राणों की कुर्बानी दी तब जाकर आजादी मिली है. उन्होंने स्टूडेंटस से जीवन में सच्चाई, अनुशासन के महत्व को अपनाने का आग्रह किया. बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, सच्चिदानंद सिंह, स्कूल कमेटी अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उपस्थित थे.
केएसटीपी स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में स्कूल के निदेशक एके शर्मा ने झंडात्तोलन किया. उन्होंने स्टूडेंटसों को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, समर्पण के भावों को अपनाने को कहा. एनके शर्मा, राधा शर्मा आदि उपस्थित थी. स्कूल के सभी कक्षाओं के स्टूडेंटस ने नृत्य, संगीत, ड्रामा आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
आसनसोल बाजार कमेटी ने आसनसोल बाजार के निकट झंडा फहराया गया. मेयर जितेंद्र तिवारी, प्रमोटर एसोसिएशन के बिनोद गुप्ता, पिंटू गुप्ता, निगम सलाहकार रवि उल इस्लाम, मनोज शर्मा, राहुल गुप्ता, गोलू गुप्ता आदि उपस्थित थे. मेयर श्री तिवारी ने 100 स्थानीय जरूरतमंद बच्चों को पठन पाठन सामग्री पुस्तक, पेंसिल और 60 महिलाओं के बीच वस्त्र वितरित किये.
रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के सदस्यों ने आसनसोल क्लब प्रांगण में पौधारोपण किया. अध्यक्ष सुनीत कुमार दास, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष एसएन अग्रवाला उपस्थित थे. अध्यक्ष श्री दास ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडात्तोलन, पौधारोपण एवं बच्चों के बीच मिठाई वितरित की गई. रामबंधुतला स्थित चौवालाल माध्यमिक विधालय (एचएस) में आस्था के संजोयक, हिंदी अकादमी के सदस्य नवीनचंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनय पांडे, हिंदी अकादमी के सचिव मनोज यादव,अनुज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
भाजपा नेता शभूनाथ गुप्ता की पहल पर कालीपहाड़ी पोस्ट ऑफिस के निकट जरूरतमंद बच्चों को पुस्तक, टेक्सट बुक, कलम, पेंसिल आदि वितरित किये गये. काली पहाडी प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य नंदलाल प्रसाद, ददन चौरसिया, बिक्रम गिरि, नंदकुमार चौरसिया, अशोक ठाकुर, अमन गुप्ता आदि उपस्थित थे.
उषाग्राम स्थित होटल सिग्नेचर में निदेशक अशोक संथोलिया ने ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि समारोह में 250 लोगों को थ्री स्टार के होटल के मेनू का भोजन कराया गया. उन्होंने आने वाले दिनों में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराये जाने की बात कही. आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में झंडा फहराया गया.
चेंबर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अशोक संथोलिया, अनिल जालान आदि उपस्थित थे. साउथ धदका स्थित भाजपा मंडल एक के कार्यालय के झंडातोलन में अध्यक्ष बापी साहा, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. केएनयू में टीएमसीपी स्टूडेंटस यूनियन ने झंडात्तोलन किया. आदर्श शर्मा, कृष्णेंदू पॉल, सरोज शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें