Advertisement
एकमुश्त भुगतान के लिए श्रमिकों का धरना
रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की बनजेमारी कोलियरी में शुक्रवार को चार संडे सहित कुल 30 दिन का सम्पूर्ण वेतन एक साथ भुगतान करने की मांग को लेकर श्रमिकों ने दूसरी पाली में हाजरी बनाकर कार्य बंद कर दिया और हाजरी घर के सामने ही धरना शुरू किया. डिस्पैच और उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया. […]
रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की बनजेमारी कोलियरी में शुक्रवार को चार संडे सहित कुल 30 दिन का सम्पूर्ण वेतन एक साथ भुगतान करने की मांग को लेकर श्रमिकों ने दूसरी पाली में हाजरी बनाकर कार्य बंद कर दिया और हाजरी घर के सामने ही धरना शुरू किया. डिस्पैच और उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया. महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने यूनियन नेताओं से संपर्क किया और उन्हें कहा कि संडे ड्यूटी का भुगतान सात दिन बाद भुगतान किया जायेगा. फिलहाल 26 दिन का वेतन बैंक में भेजा गया है.
श्रमिकों ने सात दिन बाद एक साथ तीस दिन का ही वेतन भुगतान करने को कहा. कोलियरी के प्रबंधक यूपी चौधरी ने हाजरी घर के पास श्रमिकों से बात की और कहा कि सात दिन बाद सम्पूर्ण वेतन एक साथ ही बैंक में भेजने की महाप्रबंधक ने कही है. जिसके उपरान्त डेढ़ घंटे से चल रहा आंदोलन समाप्त हुआ.
कोलियरी में सीएमएस नेता विजय शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सभी श्रमिकों को वेतन का स्लीप मिला । जिसमे संडे के साथ कुल 30 दिन के पैसे का विवरण है । लेकिन शुक्रवार दोपहर को पता चला कि प्रबंधन संडे का पैसा बकाया रखकर 26 दिन का वेतन बैंक में जमा करने जा रही है । इसे लेकर सभी श्रमिक दोपहर दो बजे हाजरी बनाकर कार्य बंद कर दिया.
प्रबंधन ने कहा कि फिलहाल संडे ड्यूटी का पैसा उनके पास नहीं है इसलिए 26 दिन का वेतन संग्रह कर ले । सात दिन बाद संडे ड्यूटी का पैसा भुगतान किया जाएगा । श्रमिक इसपर राजी नहीं हुए । वे सात दिन बाद ही सारा पैसा एक साथ ही बैंक में भेजने की बात पर अड़ गए । प्रबंधन ने उनकी बात मान ली । जिसके उपरान्त आंदोलन समाप्त हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement