19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पक्षों में मारपीट, थाने में प्राथमिकी, भाजपा नेता पर लगा पीसीसी सड़क निर्माण बाधित करने का आरोप

जामुड़िया : जामुड़िया दो नंबर वार्ड अंतर्गत केथी ग्राम मध्यमपाड़ा निवासी तापस बाउरी ने नगर निगम के स्तर से बन रहे पीसीसी सड़क का कार्य बाधित कर दिया. टीएमसी नेता सिन्टु सिंह ने बताया कि गुरुवार को शाम भाजपा कर्मी तापस बाउरी दस समर्थकों के साथ थाना मोड़ आया तथा दो नंबर वार्ड पार्षद को […]

जामुड़िया : जामुड़िया दो नंबर वार्ड अंतर्गत केथी ग्राम मध्यमपाड़ा निवासी तापस बाउरी ने नगर निगम के स्तर से बन रहे पीसीसी सड़क का कार्य बाधित कर दिया. टीएमसी नेता सिन्टु सिंह ने बताया कि गुरुवार को शाम भाजपा कर्मी तापस बाउरी दस समर्थकों के साथ थाना मोड़ आया तथा दो नंबर वार्ड पार्षद को लेकर गाली देने लगा. उसे समझा कर घर भेज दिया गया.
कुछ देर बाद तापस ने समर्थकों के साथ आकर उसके घर में घुसकर गाली दिया तथा हमला किया. उनका हाथ कट गया. इसकी जानकारी पार्षद गीता कोड़ा को दी गई. तापस बाउरी के खिलाफ थाना मे लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है.
इधर भाजपा कर्मी राजू बाउरी ने बताया कि कोलकता मे आगामी 11 अगस्त की प्रस्तावित सभा की तैयारी बैठक में शामिल होकर वह घर लौट रहा था. केथी मोड़ के पास टीएमसी कर्मी सिन्टु सिंह एवं गणेश सिंह ने गाली दी तथा मारपीट की. इसकी जानकारी जामुड़िया ओसी को दी गई.
वार्ड पार्षद गीता कोड़ा ने कहा कि वहां पर विकास काम जब भी शुरू करने का प्रयास किया गया. तब तब तापस बाउरी ने काम मे बाधा दिया. शिलान्यास के समय उसने कहा था कि इलाके मे सड़क की जरुरत नही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें