Advertisement
एसएस इंटरप्राइजेज के मालिक संजय पर फायरिंग
जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत विजयनगर स्थित श्याम सेल पावर लिमिटेड के महिशाबुड़ी स्थित रेलवे साइडिंग के समीप कारखाना के मटेरियल हैंडलिंग के कार्य करने वाले दुर्गापुर के एसएस इंटरप्राइजेज के मालिक संजय कुमार पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले को लेकर संजय कुमार ने जमुरिया थाना में अपने प्रतिद्वंदी अबीर पांडे एवं अपूर्व […]
जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत विजयनगर स्थित श्याम सेल पावर लिमिटेड के महिशाबुड़ी स्थित रेलवे साइडिंग के समीप कारखाना के मटेरियल हैंडलिंग के कार्य करने वाले दुर्गापुर के एसएस इंटरप्राइजेज के मालिक संजय कुमार पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले को लेकर संजय कुमार ने जमुरिया थाना में अपने प्रतिद्वंदी अबीर पांडे एवं अपूर्व मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई.
श्री कुमार ने बताया की रात 11:00 बजे श्याम सेल रेलवे साइडिंग में कारखाना के बिलेट्स को रेल वैगन में लोडिंग करा अपने सहकर्मी मनोज कुमार के साथ वे अपनी कार से दुर्गापुर लौट रहे थे. रेलवे साइडिंग से मात्र 300 फुट की दूरी पर उनके कार पर दो फायरिंग की गई. कार पर पथराव भी किया गया. उन्होंने बताया कि गोली ड्राइवर के सामने की कांच तोड़ते हुए पीछे की खिड़की से निकल गई.
कार में सवार दोनों बाल-बाल बचे. उन्होंने बताया कि सुनियोजित तरीके से उनपर जानलेवा हमला किया गया तथा उनके प्रतिद्वंदी अबीर पांडे तथा अपूर्व मंडल के द्वारा कराई गई है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व तक वे श्याम सेल पावर लिमिटेड का मेटेरियल हैंडलिंग का कार्य करते थे . मार्च 2017 से यह कार्य बांकुड़ा बेलियातोड़ निवासी तथा उनकी कंपनी से बर्खास्त आबिर पांडे ने लिया था. श्याम सेल पावर लिमिटेड ने दिसंबर 2017 में उन्हें यह कार्य पुन: सौंपा.
इस संबंध में आबिर पांडे ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. वे श्री कुमार के साथ कार्य करते थे एवं उनके साथ उनकी प्रतिस्पर्धा भी है. उन्हें व उनके सहयोगी अपूर्व मडल को झूठा केस में फंसाया जा रहा है. थाना प्रभारी पार्थो घोष ने बताया कि मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है एवं गोली किसने चलाई इसका पता
शीघ्र ही कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement