Advertisement
तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई कर फेंका नहर में
बर्दवान : देवानदिघी थाना अंतर्गत क्षेतिया में स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई के बाद उसे नहर मे फेंकने के आरोप मे पुलिस ने शेख ललन को गिरफ्तार किया. वह बर्दवान थाना अंतर्गत बज्रप्रतापपुर के डांगापाडा मुहल्ले का निवासी है. पुलिस ने उसे सोमवार को बर्दवान जिला अदालत मे पेश किया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत […]
बर्दवान : देवानदिघी थाना अंतर्गत क्षेतिया में स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई के बाद उसे नहर मे फेंकने के आरोप मे पुलिस ने शेख ललन को गिरफ्तार किया. वह बर्दवान थाना अंतर्गत बज्रप्रतापपुर के डांगापाडा मुहल्ले का निवासी है. पुलिस ने उसे सोमवार को बर्दवान जिला अदालत मे पेश किया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने का आदेश दिया.
गुरुवार की देर रात क्षेतिया क्षेत्र के तृणमूल कार्यकर्ता अशोक कुमार दत्त बाइक से बर्दवान से अपना घर लौट रहा था. तेंतराल से क्षेतिया जाने के बीच कैनल ब्रिज पर लोगो ने उन्हे रोका और वाइक से उतारकर जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे ब्रिज से नीचे फेंक दिया गया. स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने उसे बेहोशी हालात मे बरामद कर इलाज के लिए न बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया. जख्मी कर्मी श्री दत्त ने कहा कि हमलावरों ने उनके मनीबैग मे रखे चार हजार रुपए भी छिन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement