Advertisement
लापता व्यवसायी का सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान
पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाजार रनडीहा मोड़ निवासी लोहा व्यवसायी श्याम बहादुर जायसवाल (50) के अचानक लापता होने से परिजन लगातार परेशान हैं. तलाश में परिजन जगह-जगह भटक रहे हैं. भतीजा राकेश जायसवाल ने बताया कि चाचा शुक्रवार शाम को बाजार के लिये निकले लेकिन देर रात तक घर […]
पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाजार रनडीहा मोड़ निवासी लोहा व्यवसायी श्याम बहादुर जायसवाल (50) के अचानक लापता होने से परिजन लगातार परेशान हैं. तलाश में परिजन जगह-जगह भटक रहे हैं. भतीजा राकेश जायसवाल ने बताया कि चाचा शुक्रवार शाम को बाजार के लिये निकले लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे.
आसपास इलाके में उनकी तलाश की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चला. शनिवार रात को काकसा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी. यूपी से लेकर कोलकाता तक सभी जगह रिश्तेदारों के पास फोन कर पता लगाया गया. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. पानागढ़ आरपीएफ थाने में भी गुमशुदगी को लेकर आवेदन किया गया है.
लेकिन इस दिशा में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. वे अचानक कहां गये कुछ पता नहीं चल पा रहा है. समूचा परिवार परेशान हैं. कुछ लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम को उन्हें नेताजी रोड पर आखिरी बार देखा गया था. उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. परिवार के लोग जगह-जगह तलाश कर रहे हैं. उनकी तस्वीर जगह-जगह लगाई जा रही है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उनका मोबाइल भी घर पर ही मौजूद है. ऐसे में और कुछ पता नही चल पा रहा है. परिजनों काफी चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement