27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के दो गुटों में हिंसक संघर्ष, 10 जख्मी

दिनहाटा : तृणमूल कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी की कूचबिहार में मौजूदगी के दौरान ही पार्टी के दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया. गुरुवार को दिनहाटा के साहेबगंज थाने की बामनहाट ग्राम पंचायत के कालमाटी इलाके में संघर्ष की घटना घटी. इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें से […]

दिनहाटा : तृणमूल कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी की कूचबिहार में मौजूदगी के दौरान ही पार्टी के दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया. गुरुवार को दिनहाटा के साहेबगंज थाने की बामनहाट ग्राम पंचायत के कालमाटी इलाके में संघर्ष की घटना घटी. इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें से पांच को दिनहाटा महकमा अस्पताल में और तीन को बामनहाट स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में से करुणाकांत सरकार नामक एक व्यक्ति को गोली लगी है.
खबर पाकर साहेबगंज थाने की पुलिस इलाके में पहुंची और हालात पर काबू पाया.जानकारी के मुताबिक, 21 जुलाई को शहीद दिवस की तैयारी के लिए कूचबिहार के रवीन्द्र भवन में तृणमूल कांग्रेस की एक तैयारी बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. इस बैठक में जिले के पार्टी पर्यवेक्षक तथा तृणमूल कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी खुद मौजूद थे. एक तरफ उनकी सभा चल रही थी तो दूसरी तरफ दिनहाटा के भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे बामनहाट ग्राम पंचायत के कालमाटी इलाके में खूनी संघर्ष चल रहा था. संघर्ष के दौरान कई घरों में तोड़फोड़ की गई और दो पक्षों के बीच गोलियां चलीं.
जिले में राज्य पार्टी अध्यक्ष की मौजूदगी को देखते हुए दोनों ही पक्षों के नेता हिंसक संघर्ष की घटना के बारे में मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि दिनहाटा में पंचायत चुनाव के पहले से ही तृणमूल कांग्रेस के मातृ संगठन और उसके युवा संगठन के बीच गुटीय संघर्ष की घटनाएं जारी हैं. पंचायत चुनाव के बाद गुटीय संघर्ष ने और विस्तार ले लिया है. अब हिंसक संघर्ष दिनहाटा-1 ब्लॉक से होते हुए दिनहाटा-2 नंबर ब्लॉक में भी शुरू हो गया है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी इस ब्लॉक के नाजिरहाट-2 ग्राम पंचायत इलाके में दो गुटों के बीच संघर्ष में कई घरों में तोड़फोड़ की गयी थी.
गुरुवार की घटना में घायल हुए अब्दुल अली नामक एक तृणमूल समर्थक ने अस्पताल के बेड पर लेटे हुए बताया कि मेरे भतीजे जहांगीर आलम के घर पर अबु ताहिर शेख के गुट ने हमला किया. घटना की खबर पाकर जब हमलोग पहुंचे तो हमलोगों पर भी आक्रमण किया गया. वहीं अबु ताहिर गुट का दावा है कि उन लोगों पर पहले हमला जहांगीर आलम के समर्थकों ने किया. इसी के बाद इलाके में हिंसा शुरू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें