Advertisement
खटाल में गोबर से फैल रहा प्रदूषण, परेशानी
आसनसोल : वार्ड संख्या 42 अंतर्गत रेंगिनयापाडा के निवासियो ने विलायती सिंह के खटाल से इलाके के नालियो में गंदगी के कारण प्रदूषण फैलने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियो ने कहा कि श्री सिंह खटाल का सारा गोबर पास से गुजरने वाली नालियो में बहा देते है. जिससे […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 42 अंतर्गत रेंगिनयापाडा के निवासियो ने विलायती सिंह के खटाल से इलाके के नालियो में गंदगी के कारण प्रदूषण फैलने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियो ने कहा कि श्री सिंह खटाल का सारा गोबर पास से गुजरने वाली नालियो में बहा देते है.
जिससे नाली जाम होकर जल जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जलजमाव से मच्छरो के लारवा पलने लगते है. बच्चे को कई बार लेकर मलेरिया जैसे बीमारियो का संक्रमण हो चुका है. पार्षद ओमियो दां ने कहा कि इलाके में कई बार इस मामले को लेकर कुछ लोगो के बीच विवाद हुआ है. गंदगी की समस्या है. कुछ नालियो को बनाने से समस्या को समाधान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement