28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नलिनी टैगोर फर्स्ट लव’ की शूटिंग की अनुमति नहीं

पानागढ़ : रविंद्र नाथ ठाकुर की कहानी को लेकर बन रही फिल्म " नलिनी , टैगोर फर्स्ट लव’ फिल्म की शूटिंग शांतिनिकेतन में रोक दी गयी है. उक्त फिल्म की शूटिंग को विश्व भारती के कुलपति ने अनुमति नहीं दी. जिसके कारण फ़िल्म के अधर में झूल सकती है. निदेशक का अभियोग है कि विश्व […]

पानागढ़ : रविंद्र नाथ ठाकुर की कहानी को लेकर बन रही फिल्म " नलिनी , टैगोर फर्स्ट लव’ फिल्म की शूटिंग शांतिनिकेतन में रोक दी गयी है. उक्त फिल्म की शूटिंग को विश्व भारती के कुलपति ने अनुमति नहीं दी. जिसके कारण फ़िल्म के अधर में झूल सकती है. निदेशक का अभियोग है कि विश्व भारती के कुलपति ने उक्त फिल्म की शूटिंग की मनाही कर दी गई है. ऐसे में फिल्म की मुख्य अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा तथा फिल्म के कलाकारों समेत निदेशक में चिंता है. निदेशक उज्जवल चट्टोपाध्याय हैं.
कुलपति सबुज कली सेन ने कहा है कि किसी भी वाणिज्यिक फिल्म की शूटिंग की अनुमति विश्व भारती में नहीं दी जायेगी. शूटिंग को लेकर विश्व भारती का अपना गौरव नष्ट होगा. ऐसे में छात्र छात्राओं समेत अध्यापकों ने भी विश्व भारती के गौरव को लेकर शूटिंग की मनाही कर रहे हैं. निदेशक श्री चट्टोपाध्याय का कहना है कि फिल्म की शूटिंग को लेकर इससे पूर्व कुलपति सपन गुप्त ने फ़िल्म की स्क्रिप्ट समेत अन्य समस्त चीजों पर गौर करते हुए शूटिंग की अनुमति दी थी. लेकिन उनके चले जाने के बाद से विश्व भारती की नई कुलपति फिल्म की शूटिंग को लेकर अनुमति नही दे रही है. उन्होंने शूटिंग को लेकर साफ मना कर दिया है.
उपासना मंदिर, छातिमतला, पाठभवन, मृणालिनी आनंद पाठशाला, कला व संगीत भवन को केंद्रीय सरकार ने हेरिटेज के रूप में घोषणा की है. नलिनी फिल्म की शूटिंग की अनुमति नहीं मिलने से फिल्म के अधर में लटकने की संभावना है. केंद्रीय सरकार संस्कृति मंत्रालय के अनुमोदन के बगैर किसी भी वाणिज्य फिल्म की शूटिंग की अनुमति विश्व भारती परिसर में नहीं दी जायेगी.
फ़िल्म की कहानी को लेकर सूत्र के अनुसार पता चला है कि लंदन जाने से पूर्व सत्रह वर्षीय रविंद्र नाथ ठाकुर को अंग्रेजी सिखाने के उद्देश्य से ही उनके बड़े भाई सत्येंद्र नाथ ठाकुर ने रविंद्र नाथ ठाकुर को मुंबई स्थित अपने एक चिकित्सक मित्र आत्माराम तड़खड़े के घर भेजा था. आत्माराम की दूसरी पुत्री अन्नपूर्णा उर्फ अनारा के ऊपर रविंद्र नाथ ठाकुर को अंग्रेजी सिखाने का दायित्व दिया गया था. इस बीच अनारा को रवींद्र नाथ ने नलिनी नाम दिया था. नलिनी और रविंद्र नाथ के बीच के परस्पर प्रेम को देखते हुए ही इस कहानी पर फिल्म बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें