Advertisement
झमाझम बारिश ने पहुंचाई राहत
दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में प्री-मानसून की दस्तक रिमझिम बारिश से हुई. रविवार की सुबह से रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश शाम तक जारी रही. प्री-मानसून की दस्तक से शहर का मौसम खुशनुमा हो गया. कई दिनों से गर्मी के कहर से जूझ रहे लोगों के चेहरे में खुशी का माहौल […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में प्री-मानसून की दस्तक रिमझिम बारिश से हुई. रविवार की सुबह से रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश शाम तक जारी रही. प्री-मानसून की दस्तक से शहर का मौसम खुशनुमा हो गया. कई दिनों से गर्मी के कहर से जूझ रहे लोगों के चेहरे में खुशी का माहौल साफ देखा गया. बताया जाता है कि शनिवार की शाम से ही आसमान में बादलों की धुंध छाई हुई थी. शाम को हल्की बारिश हुई. रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा.
रविवार को हुई रिमझिम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल डाला. इस बारिश में भींगकर लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. बारिश के बाद आसमान पर छाए बादलों और चली हवाओं ने मौसम को सुहाना बना डाला. बीते कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी से जनमानस बेहाल हो उठा था. इस गर्मी से निजात पाने के लिए लोग व्याकुल हो उठे थे. इस बारिश में लोगों को काफी राहत पहुंचाई. लोगों ने अपने सफर को बंद नहीं किया और बारिश में तन के साथ मन को भी भिगो डाला.
दोपहिया वाहन सवारों ने बारिश की परवाह किये बगैर सफर जारी रखा. बारिश के बाद आसमान पर काले बादल मंडराए और हवाओं का दौर चला. नतीजन मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया. लोगों ने मौसम के बदले मिजाज का जमकर लुत्फ उठाया. भीषण गर्मी व उमस से बिलबिलाए लोगों ने मौसम के इस बदले मिजाज से राहत की सांस ली. बारिश का आनंद लेने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.
मानसिक तनाव में युवक ने लगायी फांसी: आसनसोल.
हीरापुर थाना अंतर्गत राधानगर माटीपाडा निवासी हरेन्द्र नाथ चौधरी (36) ने मानसिक तनाव में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement