28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर ने थाना प्रभारी का किया स्वागत

रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा ग्रीन क्लब ने शनिवार को रानीगंज थाना के नये प्रभारी सुब्रत घोष का स्वागत किया. चेंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने थाना प्रभारी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया.श्री भालोटिया ने कहा कि शहर के लोग मिलजुल कर एकतापूर्वक रहते हैं. पुलिस प्रशासन के साथ हमलोग हमेशा […]

रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा ग्रीन क्लब ने शनिवार को रानीगंज थाना के नये प्रभारी सुब्रत घोष का स्वागत किया. चेंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने थाना प्रभारी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया.श्री भालोटिया ने कहा कि शहर के लोग मिलजुल कर एकतापूर्वक रहते हैं. पुलिस प्रशासन के साथ हमलोग हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाते हैं.
नये ओसी को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी, हम उनके साथ हैं. थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता उनका स्वागत करने आये हैं. उन्होंने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ताओं पर गर्व है. जब भी जरूरत पड़ेगी रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ताओं से अवश्य सलाह ली जायेगी. रानीगंज शहर में अमन, चैन बना रहे, उसके लिये पुलिस प्रशासन का हमेशा सक्रिय रहेगा.
लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा. रानीगंज शहर में लोगों की जो ज्वलंत समस्याएं हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जायेगी. कानून-व्यवस्था और भी बेहतर बनाने के लिए हम लोग हमेशा अपने कार्य में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. उन्होंने चेंबर प्रतिनिधियों को एक मोबाइल नंबर देते हुये कहा कि जब भी किसी प्रकार का कार्य हो इस नंबर पर फ़ोन करें. तत्काल समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर चेंबर के पदाधिकारी ओम केजरीवाल, अरविंद सिंघानिया, कैलाश मोदी, गिरजाशंकर क्याल मुख्य रूप से उपस्थित थे. ग्रीन क्लब की तरफ से अध्यक्ष मंजू गुप्ता, सचिव राजेश सिंह, अरविंद कनोडिया ने थाना प्रभारी का स्वागत किया.
26-28 जून तक पूर्व मेदिनीपुर के दौरे पर जायेंगी सीएम: कोलकाता. शुक्रवार को अचानक ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चीन दौरा रद्द कर दिया. हालांकि, मुख्यमंत्री का चीन दौरा नाै दिनों का था और इस बीच यहां मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं था. लेकिन चीन दौरा रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिलों का दौरा करने का फैसला किया है. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 26 जून को तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दौरे पर जा रही हैं.
उनका यह दौरा 26 जून को शुरू होगा और वह 28 जून को वापस महानगर लौटेंगी. मुख्यमंत्री के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दौरे की खबर की पुष्टि करते हुए रामनगर के विधायक अखिल गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री 26 जून की रात को सड़क मार्ग से दीघा पहुंचेंगी और 27 जून को मुख्यमंत्री वहां प्रशासनिक बैठक करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें