रानीगंज : श्री वैष्णो देवी मंदिर राम बगान से शुक्रवार को श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ आयोजन के पहले दिन 151 कन्याओं व महिलाओं ने मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली. उन्होंने सर पर कलश लिए माता वैष्णो देवी के भजन गाये तथा नगर परिक्रमा की. चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, जय माता दी, की गूंज पूरे शहर में गूंजती रही.
कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने राजवाड़ी पंडित तालाब पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं वहां से कलश में पानी भरकर वापस वैष्णो देवी मंदिर पहुंची.मंदिर के भक्त कैलाश केडिया एवं लंबू सिंह ने बताया कि बनारस से आए पंडित आचार्य गौतम पांडे के सानिध्य में विद्वानों द्वारा श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा.
पांच दिवसीय कार्यक्रम में कलश यात्रा से शुरू होकर मंडप पूजन, पाठ ,आरंभ वेदी ,पूजन, यज्ञ, पूर्णाहुति ,हवन एवं माता रानी का प्रसाद का आयोजन किया जायेगा. मंदिर के भक्त रमेश यादव, ज्योति सिंह, अशोक अरोड़ा ,जयराम सिंह उपस्थित थे. मुख्य यजमान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ का समापन 12 जून को मंदिर परिसर में यज्ञ पूर्णाहुति हवन एवं माता रानी के प्रसाद के साथ संपन्न होगा ,उस दिन भजन कीर्तन का विराट कार्यक्रम आयोजित होगा.