28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल मंडल में बड़ी संख्या में पौधरोपण

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को जिला ट्रेनिंग पार्क, अस्पताल कॉलोनी, आसनसोल में पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 50 फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाये गये. श्री मिश्रा ने कहा कि हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम-से-कम एक […]

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को जिला ट्रेनिंग पार्क, अस्पताल कॉलोनी, आसनसोल में पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 50 फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाये गये. श्री मिश्रा ने कहा कि हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम-से-कम एक छायादार पेड़ लगाना चाहिए.
आने वाली पीढ़ी के फायदे के लि‍ए पर्यावरण एवं धरती माता की रक्षा के लिए आगे आना ही होगा. आसनसोल मंडल ने बड़े पैमाने पर बृक्षारोपण की योजना तैयार की है. मंडल के स्‍काउट और गाइड के बच्‍चों ने एक लाख वृक्षों के पौधों को लगाने की चुनौती स्‍वीकार की है. उन्होंने जल संरक्षण के उपायों और पर्यावरण के प्रति‍ अनुकूल आदतों को बढ़ाने पर जोर दि‍या.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी घटक, अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बरनवाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ए केसरवानी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डी मुखर्जी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एमके मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(सवारी एवं माल डिब्बा) पीपी हलदर तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थें तथा उन्होंने वृक्षारोपण किया.
भारत स्काउट एंड गाइड के कार्यकर्ताओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके पश्‍चात, यात्रियों द्वारा ट्रेन में बॉयो ट्वायलेट का सुरक्षित प्रयोग करने तथा उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर बॉयो ट्वायलेट यूनिट के मॉडेल को श्री मिश्रा ने चालू किया. इस तरह का मॉडल पूर्व रेलवे में बिलकुल नया है. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि ऐसे कुछ और मॉडेल को दुर्गापुर,मधुपुर तथा जसीडीह स्टेशनों पर भी लगाया जायेगा.
भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने साइकिल रैली निकाली. जिला आयुक्त/भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला एवं वरि.मंडल इंजीनियर(सम.) एमके मीणा द्वारा दोमुहानी ग्रुप स्काउट डेन से हरी झंडी दिखा कर रवाना कि‍या. यह रैली रेलवे कॉलोनियों यथा दोमुहानी रेलवे कॉलोनी,बुद्ध रेलवे कॉलोनी तथा डुरांड रेलवे कॉलोनी तथा कुछ अन्य गैर रेलवे क्षेत्रों को कवर करती हुई जिला ट्रेनिंग पार्क, हॉस्पीटल कॉलोनी में समाप्त हुई.
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में आसनसोल इंजीनि‍यरिंग कॉलेज़ के प्रोफेसरों द्वारा हवा,पानी एवं प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में तथा ग्लोबल वार्मिंग और ऋतु-परि‍वर्तन की समस्‍याओं एवं इनके दुष्‍प्रभाव को कम करने के उपायों के बारे में पावर प्‍वाईंट प्रजेंन्‍टेशन के जरि‍ए बताया गया. शाखा अधि‍कारी, वरीय पर्यवेक्षक और बड़ी संख्या में कर्मीगण उपस्थित थे.
सीवी एरिया में क्षेत्रीय जीएम ने किया पौधरोपण
बराकर. बीसीसीएल के चांच विक्टोरिया क्षेत्र में विश्व पयार्वरण दिवस पर महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी ने बेगुनिया माइंस के निकट पौधारोपण किया. दामागोड़िया कोलियरी के डंप के निकट 50 पौधे लगाये गये. महाप्रबंधक श्री चटर्जी ने कहा कि डंप पर हरा-भरा करने की शपथ अधिकारियो ने ली है. 300 पेड़ और लगाये जायेंगे. ताकि स्थानीय लोगों एवं मजदूरो को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त हवा मिल सके.
कामिर्क अधिकारी सौभिक गांगुली , प्रोजेक्ट अधिकारी एन चक्रवर्ती, मैनेजर धर्मेन्द्र तिवारी , आरपी कुमार, एरिया मैनेजर अपूर्व बनर्जी , एजीएम एसएस दास, एजेन्ट दलाल मंडल, सर्वे अधिकारी समीर सुथर . कमल गोराई आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें