27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 रेलकर्मी माह के सितारे घोषित

आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के कि‍सी कर्मचारी द्वारा उनके कार्य क्षेत्र पर कि‍ए जा रहे अच्छे कार्य को मान्यता और स्वीकृति देने के उद्देश्य से मई, 2018 के लि‍ए “माह का सि‍तारा” पुरस्कार सोमवार को प्रदान कि‍या गया. पुरस्कार पानेवालों में मुक्ता सिन्हा (कनि‍. सेक्‍शन इंजी./रेलपथ/योजना,आसनसोल), बेलोवर हुसैन (ट्रैक अनुरक्षक-III/रेल पथ/मानकर), चिरंजीत […]

आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के कि‍सी कर्मचारी द्वारा उनके कार्य क्षेत्र पर कि‍ए जा रहे अच्छे कार्य को मान्यता और स्वीकृति देने के उद्देश्य से मई, 2018 के लि‍ए “माह का सि‍तारा” पुरस्कार सोमवार को प्रदान कि‍या गया.
पुरस्कार पानेवालों में मुक्ता सिन्हा (कनि‍. सेक्‍शन इंजी./रेलपथ/योजना,आसनसोल), बेलोवर हुसैन (ट्रैक अनुरक्षक-III/रेल पथ/मानकर), चिरंजीत भुल (ट्रैक अनुरक्षक-III/रेल पथ/सिउड़ी), प्रकाश कुमार (सहायक इंजीनियर-I/अंडाल) तथा उनकी टीम, सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय ( वरि.सेक्शन इंजीनियर /बासुकीनाथ) व उनकी टीम, आरके बरनवाल ( वरि.सहायक इंजीनियर/लाइन/आसनसोल) व उनकी टीम, शैलेन माझी (वरि‍.सेक्‍शन इंजी./रेलपथ/विद्यासागर) व उनकी टीम, बासुकी नाथ (इंस्पेक्टर/रेसुब/सीआईबी/आसनसोल), आरए मिश्रा (इंस्पेक्टर,रेसुब/एसआईबी/ अंडाल), सुनिल कुमार (आरक्षी/रेसुब पोस्ट, बराकर), शिवशंकर भगत (वरि.तक./फिटर/सवारी एवं माल डिब्बा,आसनसोल), एमडी डे (बिजली लोको पायलट/जी/अंडाल), सुखेन्दु कुमार चक्रवर्ती ( वरि.सेक्शन इंजीनियर/अंडाल), कुमारी रूपाली सिंघराय(हेल्पर/आसनसोल), राजेश कुमार मंडल ( हेल्पर/ट्रीप शेड/टीआरएस/आसनसोल), असीमानंद दत्ता (वरि.सेक्शन इंजीनियर/मेमु/टीआरएस/आसनसोल), राजीव घोष (वरि.सेक्शन इंजीनियर/टेलि/एफओआईएस/आसनसोल), राकेश कुमार (वरि.तक /टीसीएम/ आसनसोल), गौतम कुमार मंडल (तक.II/लोको/आसनसोल), गरभू महतो (सहायक रसोईया/आसनसोल), सौकत चटर्जी ( हेल्पर/डीजल/अंडाल) शामिल हैं.
मंडल रेल प्रबंधक के कक्ष में बैठक में मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने प्रत्येक चयनि‍त कर्मी को माहभर में उनके अच्छे कार्य के प्रशंसा के तौर पर प्रशस्ति पत्र और 500 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान कि‍या.
उन्होंने आशा जतायी कि यह मासि‍क पुरस्कार रेलकर्मि‍यों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्‍हें प्रेरि‍त भी करेगा तथा दैनि‍क कार्यालयीन कार्य के नि‍ष्पादन में उनका सर्वोत्‍तम सामने लायेगा. अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बर्णवाल और अन्‍य शाखा अधि‍कारी इसमें उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें