Advertisement
निकली भव्य कलश यात्रा, श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ आज से
आसनसोल : दस दिन व्यापी श्रीमदभागत सप्ताह ज्ञान भक्ति महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार से कन्यापुर हाई स्कूल के निकट ज्योति जिम के समक्ष किया जायेगा. इसके पहले कन्यापुर स्थित हरी मंदिर से मंगलवार की संध्या सैकडों श्रद्धालूओं ने हर्षोल्लास एवं गाजे बाजे के साथ श्रीमदभागवत का कलशयात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालू प्रगति संघ […]
आसनसोल : दस दिन व्यापी श्रीमदभागत सप्ताह ज्ञान भक्ति महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार से कन्यापुर हाई स्कूल के निकट ज्योति जिम के समक्ष किया जायेगा. इसके पहले कन्यापुर स्थित हरी मंदिर से मंगलवार की संध्या सैकडों श्रद्धालूओं ने हर्षोल्लास एवं गाजे बाजे के साथ श्रीमदभागवत का कलशयात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालू प्रगति संघ स्थित तालाब से जल लेकर वापस हरी मंदिर को लौट गये.
धार्मिक अनुष्ठान एवं श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान भक्ति महायज्ञ के आयोजक नूनी गोपाल मंडल ने कहा कि दस दिवसीय अनुष्ठान में शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों एवं ग्रामों से हजारों की संख्या में श्रद्धालू शामिल होते हैँ. श्रीधामवृंदावन के मृदुलकृष्ण गोस्वामी श्रीमदभागवत के प्रमुख वक्ता रहेंगे और भागवत पाठ करेंगे. अनुष्ठान के अध्यक्ष श्रीधामवृंदावन के परमपूज्य 108 गुरूदेव पीतांबर दास बाबा महाराज एवं आसनसोल के श्यामसुंदर दास महाराज समारोह में उपस्थित रहेंगे.
श्रीमदभागत कथा का शुभारंभ बुधवार से कन्यापुर में होगा. अनुष्ठान के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गयी. अनुष्ठान के दूसरे दिन श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ एवं पाठ किया जायेगा. तीसरे दिन के अनुष्ठान में श्री कपिल भगवान के चरित्र का वर्णन एवं कपिल गीता उपदेश, चौथे दिन श्री जड भरत कथा व प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया जायेगा. पांचवे दिन के अनुष्ठान में श्रीबली वामनअवतार कथा एवं श्री रामचंद्र जन्म लीला का पाठ किया जायेगा.
छठे दिन श्रीकृष्ण के बाल्य लीला , श्री गोवर्धन पूजा का पाठ एवं 56 भोग राग किया जायेगा. सातवें दिन के अनुष्ठान में महारासलीला, उद्धव चरित्र श्रीकृष्ण मथूरा गमन एवं रूकमिनी विवाह का पाठ प्रस्तुत किया जायेगा. आठवें दिन सुदामा चरित्र का पाठ, श्रीमदभागवत पाठ, श्री शुकदेव बिदाई अनुष्ठान आयोजित होंगे.अनुष्ठान के नोंवे दिन सुबह अष्टम प्रहर श्रीहरीनाम महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. दसवें दिन के सुबह अष्टम प्रहर नाम यज्ञ विश्राम व नगर परिक्रमा की जायेगी. मध्यान्ह के समय प्रसाद वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement