Advertisement
नहीं होगा उनके लिए बीपीएल का बैरियर
आसनसोल : नगर निगम इलाकों में विकास और नागरिक परिसेवाओं को दुरूस्त करने के मुददे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम मुखोमुखी में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक के आरंभ में रामनवमी में दो गुटों में हुयी हिंसक घटनाओं में मृत लोगों के स्मरण […]
आसनसोल : नगर निगम इलाकों में विकास और नागरिक परिसेवाओं को दुरूस्त करने के मुददे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम मुखोमुखी में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक के आरंभ में रामनवमी में दो गुटों में हुयी हिंसक घटनाओं में मृत लोगों के स्मरण में एक मिनट का मौन रखा गया.
बोर्ड की पिछली बैठक में पार्षदों द्वारा रखे गये प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कया गया. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने जनवरी, फरवरी, मार्च माह के बोर्ड की बैठकों में विकास कार्यों से संबंधित दिये गये कुछ प्रस्तावों को सभी के निर्णय से पास कराया. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा पार्षदों से विकास कार्य तेज करने को कहा. श्री चटर्जी ने कहा कि मार्च माह में बोर्ड की बैठक में प्रत्येक वार्ड में एक-एक करोड़ रूपये की राशि से होनेवाले विकास कार्यों को बोर्ड की बैठक में मंजूरी दे दी गयी.
उन्होंने कहा कि उस बैठक में लिये गये निर्णय के तहत प्रत्येक वार्ड में जरूरत के अनुसार लाइब्रेरी निर्माण, सामुदायिक भवनों का निर्माण, जरूरी स्थानों पर पानी टंकी का निर्माण, प्रत्येक वार्ड में चार वाटर कुलिंग मशीन बैठाने आदि कार्य किये जायेंगे. प्रत्येक वार्ड में 50 वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगों को पेंशन दिये जाने के लिए पार्षदों से उनके नामों की सूची निगम मुख्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया.
मुख्यमंत्नी ममता बनर्जी के निर्णय के अनुसार निगम के सभी पार्षदों को राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी योजना के तहत मेडिकल बीमा का लाभ दिया जायेगा. श्री चटर्जी ने कहा कि नियमानुसार स्वास्थ्य साथी के लिए आवेदक का बीपीएल केटेगरी का होना अनिवार्य है. परंतु पार्षदों के मामले में यह शर्त अप्रभावी रहेगा. पार्षद चाहे एपीएल हों या बीपीएल उन्हें स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ दिया जायेगा.
इसके लिए पार्षदों को योजना के फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया. योजना के तहत आवेदक को सामान्यतया 1.5 लाख और गंभीर बीमारियों में पांच लाख रूपये तक का मेडिकल बीमा कवर मिलेगा. पार्षद आशा शर्मा ने अपने वार्ड के प्रत्येक स्कूल में एक सफाई कर्मी दिये जाने की मांग की. श्री चटर्जी ने प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया.
उपमेयर तबस्सुम आरा. मेयर परिषद सदस्य (क्र ीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नुयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाई) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, बोरो चेयरमैन दयामय राय, पार्षद दीपक कुमार साव, पार्षद पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद विश्वजीत राय चौधरी, पार्षद आरीज जलेस, पार्षद तापस कवि, पार्षद श्रवण साव, पार्षद कविता यादव, पार्षद नूर रफत परविन, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, पार्षद दीपा चक्र वर्ती, पार्षद नरर्गिस बानो, पार्षद इंद्राणी आचार्या, पार्षद भरत दास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement