Advertisement
श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया पर जानलेवा हमला, पुलिस ने प्राथमिकी लेने से किया इंकार
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत चेलीडंगाल निवासी राजू अहलूवलिया पर गुरूवार को स्थानीय गिरजा मोड़ पर चमन तालाब के निवासी मुहम्मद सज्जाद ने जानलेवा हमला किया. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद उनकी जाम बची. विरोध बढ़ते देख हमलावर भाग निकला. राजू ने इसकी शिकायत आसनसोल दक्षिण थानामें दर्ज करायी. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने […]
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत चेलीडंगाल निवासी राजू अहलूवलिया पर गुरूवार को स्थानीय गिरजा मोड़ पर चमन तालाब के निवासी मुहम्मद सज्जाद ने जानलेवा हमला किया.
स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद उनकी जाम बची. विरोध बढ़ते देख हमलावर भाग निकला. राजू ने इसकी शिकायत आसनसोल दक्षिण थानामें दर्ज करायी. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिकी लेने से इंकार कर दिया. उन्होंने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा से इसकी शिकायत की. उनके निर्देश पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने उसे शिकायत करने के लिए बुलाया. थानेदार नेबताया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी है. इधर राजू ने कहा कि यदि 24 घंटों में हमलावर की गिरफ्तारी न हुई तो वे आसनसोल महकमा कोर्ट में सपरिवार आमरण अनशन पर बैठेंगे.
राजू ने कहा कि गुरूवार की सुबह 7.10 बजे वे गिरजामोड़ स्थित चाय दुकान पहुंचे. वहां वे अपने परिचितों के साथ चाय पी रहे थे. अचानक मुहम्मद सज्जाद अपने सहयोगियों के साथ उनके पास आया और उन्हें गाली देने लगा. उसने कहा कि राजू ने उसके खिलाफ पुलिस में क्यों शिकायत की? उससे उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा. विरोध करने पर लोहे के एक रड से कमर सहित विभिन्न हिस्सों पर वार किया. जिसके बाद वे जमीन पर गिर पड़े. सभी ने बुरी तरह से उनकी पिटाई की. स्थानीय लोगों के जमा होने पर सभी हमलावर वहां से चले गये. राजू किसी प्रकार आसनसोल दक्षिण थाना पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने इस मामले में उनकी शिकायत लेने से मना कर दिया. उन्होंने आसनसोल मेडिकल सेंटर में चिकित्सक डॉ पी अधिकारी से जांच करायी. चिकित्सकों की रिपोर्ट के साथ उन्होंने पुलिस आयुक्त के पास इसकी शिकायत की. जिसके बाद आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल को सीपी श्री मीणा ने मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त से शिकायत करने के उपरांत पुलिस ने मामले में जनरल डायरी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस यदि मामले में निर्दिष्ट धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाई नहीं करती है तो वे अपने परिवार के साथ न्याय पाने के लिए शनिवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि इस मामले में शिकायत मिली है. इस मामले में जांच करायी जायेगी. यदि आरोपी दोषी पाया जाता है. तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवायी की जायेगी. इस मामले में शीघ्र कार्रवायी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement