Advertisement
पोइला वैशाख को लेकर दुर्गापुर के बाजारों में उमड़ी भारी भीड़
दुर्गापुर. दुर्गापुर समेत आसपास के अंचलों में बांग्ला नववर्ष को लेकर लगा चैत्र सेल अब समाप्ति की ओर है. गुरूवार को चैत्र सेल को ले शहर के बेनाचिति, स्टेशन बाजार, मायाबाजार, चंडीदास, सिटी सेंटर सहित विभिन्न बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी. बड़ी तादाद में लोगों ने नये कपड़े, फुटवियर, सजावटी उत्पाद आदि की खरीदारी की. […]
दुर्गापुर. दुर्गापुर समेत आसपास के अंचलों में बांग्ला नववर्ष को लेकर लगा चैत्र सेल अब समाप्ति की ओर है. गुरूवार को चैत्र सेल को ले शहर के बेनाचिति, स्टेशन बाजार, मायाबाजार, चंडीदास, सिटी सेंटर सहित विभिन्न बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी. बड़ी तादाद में लोगों ने नये कपड़े, फुटवियर, सजावटी उत्पाद आदि की खरीदारी की.
उल्लेखनीय है िक बांग्ला संस्कृति में पोइला बैशाख का विशेष महत्व है. इस अवसर पर बांग्लाभाषियों के साथ बंगाल में बसने वाले अन्य प्रांत के लोग भी नववर्ष मनाते हैं. विभिन्न बाजारों में चैत्र सेल भी लगते हैं, इसमें व्यवसायी आकर्षक छूट पर अपने उत्पादों की बिक्री करते हैं. इस कारण बाजारों की रौनक भी चैत्र सेल के बहाने बढ़ जाती है. सेल को देखते हुए बाजारों में खरीदारी के लिये लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. नए कपड़ों और जूतों की मांग सबसे ज्यादा है. लोगों के मूड को देखते हुए आगामी 15 अप्रैल तक दुकानदार अतिरिक्त बिक्री की उम्मीदें संजोए हुये हैं.
शहर स्थित विभिन्न मॉल में भी सेल का बाजार पूरे शबाब पर दिख रहा है. छोटी-बड़ी सभी कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर के साथ भारी भरकम छूट ग्राहकों को दे रही हैं. जिसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों की भीड़ मॉल में उमड़ रही है. हालांकि बेमौसम बारिश चिंता का कारण बनी हुयी है. भीड़ के मद्देनजर पुलिस भी अपनी ओर से सतर्क है, क्योंकि इस दौरान उचक्के झपट्टामारी के फेर में रहते हैं. लिहाजा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ी दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement