Advertisement
स्थानांतरण के विरोध में अधिकारियों का घेराव
जामुिड़या. श्रीपुर एरिया अंतर्गत शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में बगैर किसी पूर्व सूचना के 104 श्रमिकों को निगा कोलयरी में स्थानांतरित किये जाने से खिलाफ गुरुवार को केकेएससी ने श्रीपुर एरिया कार्यालय में पहुच कर एरिया सेफ्टी अधिकारी एराय चौधरी तथा मुख्य कार्मिक प्रबंधक आर पी चौधरी का तीन घंटे घेराव किया. मौके पर केकेएससी के […]
जामुिड़या. श्रीपुर एरिया अंतर्गत शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में बगैर किसी पूर्व सूचना के 104 श्रमिकों को निगा कोलयरी में स्थानांतरित किये जाने से खिलाफ गुरुवार को केकेएससी ने श्रीपुर एरिया कार्यालय में पहुच कर एरिया सेफ्टी अधिकारी एराय चौधरी तथा मुख्य कार्मिक प्रबंधक आर पी चौधरी का तीन घंटे घेराव किया.
मौके पर केकेएससी के एरिया सचिव कमलेश पांडे, यूनिट अध्यक्ष नारायण साव, यूनिट सचिव मोहम्मद सुभान मियां, विश्वनाथ रजक, कल्याण मोहन्ती, गीता राय चौधरी, राजकुमार दास सहित काफी संख्या में केकेएससी से जुड़े श्रमिक उपस्थित थे. कमलेश पांडे ने कहा कि मात्र एक करोड़ 76 लाख रुपये खर्च कर कोलियरी को रिवाइव कर पुनः चालू किया जा सकता है. प्रबंधन प्रस्ताव को मानने की जगह बिना किसी सूचना के श्रमिकों को अन्यत्र स्थानांतरित करना चाहता है. प्रबंधन तानाशाही रवैया अपना कर कोलियरी को चालू ही नहीं करना चाहता है. कोलियरी में अभी भी 30 लाख मिट्रिक टन कोयला है. प्रबंधन को इससे करोड़ों का फायदा हो सकता है. कोलियरी को बंद कर श्रमिकों को अन्यत्र भेजे जाने का सिलसिला जारी है. इसे केकेअससी किसी भी कीमत पर होने नहीं देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement