Advertisement
भाकपा कार्यालय में तोड़फोड़, ताला जड़ा
हरिपुर : अंडाल ब्लॉक की सिदुली कोलियरी स्थित भाकपा कार्यालय में तृणमूल कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने तोड़फोड़ करने के बाद ताला जड़ दिया. कार्यालय के बोर्ड तथा अन्य जगहों पर लिखे स्लोगन आदि की पुताई कर दी. घटना से इलाके में तनाव तथा उत्तेजना बढ़ गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची […]
हरिपुर : अंडाल ब्लॉक की सिदुली कोलियरी स्थित भाकपा कार्यालय में तृणमूल कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने तोड़फोड़ करने के बाद ताला जड़ दिया. कार्यालय के बोर्ड तथा अन्य जगहों पर लिखे स्लोगन आदि की पुताई कर दी. घटना से इलाके में तनाव तथा उत्तेजना बढ़ गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
भाकपा नेता प्रभात राय ने कहा िक सुबह 10 बजे कार्यकर्ता, समर्थक कार्यालय में बैठे थे. उसी समय दर्जनों तृणमूल समर्थक कार्यालय में घुस गये और सभी को धक्का देकर बाहर निकाल दिया. उसके बाद कार्यालय में ताला जड़ दिया. पार्टी के स्लोगन आदि को चूना से पोत िदया. जानकारी बनबहाल पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद बनबहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
फांडी प्रभारी सुदीप्ता प्रमाणिक ने कहा िक जानकारी मिलने के बाद जब सिदुली पहुंचे तो वहां कोई नहीं था. सिदुली भाकपा कार्यालय में ताला लगा था. कार्यालय में कई जगहों पर चूना से पुताई की गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तृणमूल के अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष आलोक मंडल ने कहा िक यह काम तृणमूल कांग्रेस का नहीं है. भाकपा वाले झूठा आरोप लगाकर सहानुभूित लेना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement