19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन में से एक पर लगनी है पीएमओ की मुहर

आसनसोल : देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठान कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के नियमित चेयरमैन के लिए फिलहाल संशय बरकरार है. कोल इंडिया में पहली बार पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) के बजाय सर्च कमेटी ने चेयरमैन के लिए नौ अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया है. कमेटी ने जिन तीन नामों को विचार के लिए कोयला मंत्रलय को […]

आसनसोल : देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठान कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के नियमित चेयरमैन के लिए फिलहाल संशय बरकरार है. कोल इंडिया में पहली बार पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) के बजाय सर्च कमेटी ने चेयरमैन के लिए नौ अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया है. कमेटी ने जिन तीन नामों को विचार के लिए कोयला मंत्रलय को भेजा हैं, उन्हीं में से एक को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अग्रसारित करेगा तथा अंतिम मुहर केबिनेट लगायेगी.

एससीसीएल के सीएमडी तथा 1997 बैच के आईएसए अधिकारी एन श्रीधर, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह तथा डब्ल्यूसीएल के सीएमडी राजीव रंजन मिश्र सर्वाधिक चर्चित तीन नाम बताये जा रहे हैं. कोल इंडिया तथा कोयला मंत्रलय मामलों के गंभीर प्रेक्षकों के बीच चर्चा है कि असल रेस आईएएस बनाम गैर आईएसए के बीच है.

नौ अधिकारी शामिल थे साक्षात्कार में
सनद रहे कि कोल इंडिया में चेयरमैन पद के लिए बीते 16 जून, 2017 को हुए साक्षात्कार में शामिल सभी अभ्यार्थियों को अक्षम ठहराते हुए पीइएसबी ने भारत सरकार को सर्च कमेटी से चयन कराने की अनुशंसा की थी. इस बार मंत्रलय की सर्च कमेटी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित नौ अधिकारियों में कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्र, एमसीएल के सीएमडी एके झा, सीएमपीडीआईएल के सीएमडी शेखर शरण के साथ ही एससीसीएल के सीएमडी तथा 1997 बैच के आईएसए अधिकारी एन श्रीधर, आंध्र प्रदेश के प्रधान सचिव आईएसए अजय जैन, आईएसए श्री पाठक, सीआईएल के पूर्व सीवीओ सह आईएसए मनोज कुमार सहित त्रिपुरा के मुख्य सचिव श्री अयंगार शामिल थे.
पहली बार पीइएसबी ने सभी आवेदकों को खारिज कर की सर्च कमेटी की अनुशंसा
अंतिम मुहर लगेगी राष्ट्रपति की
मिली जानकारी के अनुसार सर्च कमेटी में शामिल कुल पांच अधिकारियों में चेयरमैन केबिनेट सेकेट्ररी, कोल सेक्रेटरी, डीओपीटी के साथ ही कोल इंडिया के एक पूर्व चेयरमैन शमिल थे. सर्च कमेटी ने नौ अधिकारियों में से तीन अधिकारियों के नाम कोयला मंत्रलय को भेजा है. एक नाम पर सहमति बनने के बाद मंत्रलय फाइल को पीएमओ को अग्रसारित करेगा. केबिनेट की हरी झंड़ी मिलने के बाद अंतिम मुहर राष्ट्रपति की लगेगी.
दो आइएसए अधिकारी बन चुके हैं चेयरमैन
विदित हो कि कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्या एमसीसीएल के ही सीएमडी तथा आईएसए अधिकारी थे. उनके पहले कोल इंडिया के चेयरमैन एस नरसिंहा राव भी एससीसीएल के सीएमडी सह आईएसए अधिकारी थे. इस बार पुन: एससीसीएल के सीएमडी एन श्रीधर का नाम चेयरमैन पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है. सनद रहे कि एससीसीएल अलग कंपनी है तथा इसमें केंद्र तथा राज्य सरकार की हिस्सेदारी है. इस कंपनी में चेयरमैन पद की नियुक्ति राज्य सरकार ही करती है. इन दोनों अधिकारियों से इतर डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्र का भी कोल इंडिया तथा कोयला मंत्रलय में राजनीतिक लॉबी काफी मजबूत है.
यूनियन बनाम कंपनी में प्राथमिकता की जंग
सूत्रों की माने तो कोल इंडिया चेयरमैन के लिए सर्वाधित चर्चित तीन नामों में या तो प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह का ही इस पद के लिए चयन हो जाये या फिर किसी आईएसए अधिकारी को ले लिया जाये. फिलहाल कोल सेक्टर में आनेवाली नित नयी नीतियों के आलोक में संभावना है कि किसी आईएसए अधिकारी को ही यह पद सौंप दिया जाये. ताकि नीतियों के सख्त अमल आसानी से हो. जेबीसीसीआई के सारे सदस्य चेयरमैन पद के लिए कोल इंडिया के ही किसी माइनिंग अधिकारी का सेलेक्शन चाहते हैं. ताकि कोयला मजदूरों के हक के लिए वे अपनी बार्गेनिंग क्षमता कायम रख सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें