28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : कैटरिंग व्यवसायी राणा बनर्जी हत्याकांड में आरोपपत्र जमा

कृष्णेन्दू और फूफा दोनों फरार, उनके लिए जमा होगी सप्लीमेंटरी चार्जशीट 88 दिनों में आरोप पत्र जमा, कस्टडी ट्रायल कराने की पुलिस ने की अपील आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्न अंतर्गत 16 नवंबर, 2017 को कैटरिंग व्यवसायी राणा बनर्जी हत्याकांड में पुलिस ने घटना के 90 दिन के अंदर बुधवार को आसनसोल अदालत में आरोपियों […]

कृष्णेन्दू और फूफा दोनों फरार, उनके लिए जमा होगी सप्लीमेंटरी चार्जशीट

88 दिनों में आरोप पत्र जमा, कस्टडी ट्रायल कराने की पुलिस ने की अपील
आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्न अंतर्गत 16 नवंबर, 2017 को कैटरिंग व्यवसायी राणा बनर्जी हत्याकांड में पुलिस ने घटना के 90 दिन के अंदर बुधवार को आसनसोल अदालत में आरोपियों की कस्टडी ट्रायल की अपील करते हुए चार्ज शीट जमा कर दिया. आईपीसी की धारा 302/201/326/307/34 और 25/27 आर्म्स एक्ट तथा एडिंग सेक्सन 120 बी के तहत दर्ज हीरापुर कांड संख्या 346/17 में मिल्टन सेन, सागर सेन,अजय हाडी, प्रभाष बनर्जी, सुभाष मण्डल,
रीतेन बसाक उर्फ फूफा और कृष्णोन्दू मुखर्जी को आरोपी बनाया गया है. कृष्णोन्दू और फूफा दोनों को छोड़कर सभी आरोपी गिरफ्तार है और सभी आसनसोल अदालत के न्यायिक हिरासत में है. 90 दिन के बाद आरोपियों को जमानत न मिल पाए इसलिए पुलिस ने 90 दिन के अंदर ही कस्टडी ट्रायल की अपील करते हुए 88वें दिन ही चार्ज शीट जमा कर दिया. मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट जमा करने का प्रावधान रखा गया है. क्योंकि दो आरोपी अब भी बाहर है. इनकी गिरफ्तारी के बाद सप्लीमेंट्री चार्जशीट जमा किया जाएगा.
क्या है मामला
16 नवंबर, 2017 की शाम को कैटरिंग व्यवसायी राणा बनर्जी की हत्या रिवर्साइड स्कूल के पीछे हुयी थी. सागर, अजय और सुभाष ने पहले राणा और उसके मौसेरे भाई मिल्टन को रिवर साइड गोलपार्क कॉलोनी सात नंबर सड़क पर घेरा. जहां बहस के बाद सागर ने पहली गोली चलाइर्, जो मिथुन के चेहरे को छू कर निकल गयी. जिसके बाद दोनों वहां से भागे. तीनों आरोपी फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया और राणा को रिवरसाइड स्कूल के पीछे घेर लिया और गोलियों के भून दिया.
आरोपियों के पकड़े जाने के बाद 25 नवंबर को पुलिस कस्टडी में आरोपियों को लेकर रिकन्सट्रक्सन ऑफ क्राइम कराया गया. जिसमें आरोपियों ने घटना पर जाकर कैसे हत्या की गई थी इसका पूर्ण व्यौरा बताया था. मामले में आरोपियों को कस्टडी ट्रायल कर सजा दिलाने के लिए पुलिस पहले से ही प्रयास में लगी हुयी है. जिसके तहत बुधवार को कस्टडी ट्रायल की अपील करते हुए पुलिस ने अदालत में चार्ज शीट जमा दे दिया.
मामले में दो आरोपी हैं फरार
राणा बनर्जी हत्याकांड में पुलिस ने कुल सात को आरोपी बनाया है. जिसमे पांच पहले ही पकड़े जा चुके है और वे सारे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. दो आरोपी फूफा और कृष्णोन्दू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस ने बुधवार को दाखिल चार्जशीट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट जमा करने का प्रावधान रखा है. दोनों आरोपी पकड़े जाने पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट जमा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें