मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों को दी जानकारी
Advertisement
आद्रा मंडल में रेल लाइन विस्तार के लिए 24 सौ करोड़
मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों को दी जानकारी चाण्डिल – अनारा – बर्नपुर सेक्शन में तीसरी लाइन का किया जायेगा निर्माण पुरु लिया-कोटशिला सेक्शन में 36 किमी रेलमार्ग का किया जायेगा दोहरीकरण आद्रा : आद्रा मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चाण्डिल – अनारा – बर्नपुर सेक्शन (125 किलोमीटर) […]
चाण्डिल – अनारा – बर्नपुर सेक्शन में तीसरी लाइन का किया जायेगा निर्माण
पुरु लिया-कोटशिला सेक्शन में 36 किमी रेलमार्ग का किया जायेगा दोहरीकरण
आद्रा : आद्रा मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चाण्डिल – अनारा – बर्नपुर सेक्शन (125 किलोमीटर) रेलमार्ग के लिए तीसरी लाइन के निर्माण कार्य एवं इसके साथ-साथ नीमडी, उरमा, टमना, छर्रा एवं बगलिया स्टेशनों पर अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण कार्य हेतु 1646.81 करोड़ रु पये की अनुमानित राशि का आबंटन किया गया है. वे बुधवार को अपने कक्ष में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आद्रा मंडल के तलगडिया से बोकारो ‘एन’ केबिन के बीच 38 किमी के रेलमार्ग के दोहरीकरण एवं पुरु लिया-कोटशिला सेक्शन में 36 किमी के रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य के लिए क्र मश: 390.39 करोड रु पए एवं 338 करोड रु पए की अनुमानित राशि का आबंटन किया गया है. बांकुडा – मशाग्राम सेक्शन में 118 किमी रेल मार्ग के विद्युतीकरण के लिए 92.80 करोड रूपए की धनराशि आंबटित की गई है.
उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में पैदल उपरी पुल बनाने, प्लेटफार्म की सतह को ऊंचा करने, स्टेशनों का सुधार एवं लिफ्ट तथा एस्केलेटर के निर्माण कार्य के लिए एकमुश्त राशि दी गई है. आद्रा मंडल में भोजूडीह, अनारा, भौंरा, आंचुरी, मेट्यालसहर, भेदुयासोल, बगलिया, भादूतला एवं कालीसेन स्टेशनों पर पैदल उपरी पुल के निर्माण करने की तथा जयचण्डीपहाड और गोदापियासाल स्टेशनों पर पैदल उपरी पुल के विस्तार करने की योजना है. आबंटित एकमुश्त राशि में से चास और इस्पातनगर स्टेशनों पर स्टेशनों के सुधार की भी योजना है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक केएस आनन्द, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) हरिसमरन सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर बीके श्रीवास्तव, मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) जी पुरैया एवं कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement