28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला तोड़ नगदी, गहने ले उड़े

डालुरबांध चार नंबर सुकांतपल्ली की घटना घर बंद कर बेटी के साथ सिउड़ी गयी थी मकान मालकिन पांडेश्वर. डालुरबांध चार नंबर सुकांत पल्ली में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी, जेवर चुरा लिये. घटना के बाद डालुरबांध में सनसनी फैल गई. घर की मालकिन नीलिमा घोष ने पांडेश्वर थाने में चोरी की प्रथामिकी […]

डालुरबांध चार नंबर सुकांतपल्ली की घटना
घर बंद कर बेटी के साथ सिउड़ी गयी थी मकान मालकिन
पांडेश्वर. डालुरबांध चार नंबर सुकांत पल्ली में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी, जेवर चुरा लिये. घटना के बाद डालुरबांध में सनसनी फैल गई. घर की मालकिन नीलिमा घोष ने पांडेश्वर थाने में चोरी की प्रथामिकी दर्ज कराई है.
घटना के संबंध में नीलिमा ने बताया कि वह अपनी बेटी मानसी के साथ सिउड़ी गयी थी. घर में ताला लगा दिया था. जब सिउड़ी से आई तो देखा िक घर की सिटकनी और ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. आलमारी भी खुली है. आलमारी में रखे नगदी 25 हजार तथा 25 भरी स्वर्णाभूषण गायब है. नीलिमा ने बताया िक रिश्तेदार के घर शादी में जाने के लिये गहने लॉकर से निकालकर लायी थी. लेकिन चोरी की घटना ने उसे तोड़ दिया है. पांडेश्वर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
मैराथन में गोपाल, सुप्रिया ने मारी बाजी
रानीगंज. रानीगंज रोबिनसेन स्टेडियम में खेलकूद प्रेमी एवं मॉर्निंग वॉकरों ने रविवार को मैराथन का आयोजन िकया. कोलकाता, पुरूलिया, बांकुड़ा, वीरभूम आदि इलाकों के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के 870 युवक-युवतियों ने पांच किलोमीटर की दौड़ लगायी. एडीसीपी ट्राफिक, बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा, एमआईसी िदव्येंदू भगत, पार्षद कंचन तिवारी, देबू घटक, समाजसेवी आरपी खेतान एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर हरी झंडी दिखाई. लड़कों में जामुिड़या के गोपाल राम ने पहला, आसनसोल के आकाश मंडल ने दूसरी तथा बिहार के सहरसा के उदय कुमार मेहता ने तीसरा स्थान हािसल किया.
लड़कियों में उलबेड़िया की सुप्रिया प्रमाणिक ने पहला, पुरुलिया की पिंकी हांसदा ने दूसरा तथा बिहार की सुमन भरतिया ने ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. गोपाल एवं सुप्रिया को श्यामसुंदर रवीन्द्र भरतिया ट्राफी एवं ₹पांच हजार नगद राशि प्रदान की गयी. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान समाजसेविका कमला भरतिया, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष आलोक वासु, अरुण भरतिया, अशोक अरोरा, केपी सिंह, मनोज केसरी, डॉक्टर कन्हैया केसरी एवं संयोजनकर्ता रोबिन सिंह, पार्थ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें